हल्द्वानी के वर्कशॉप लाइन के पास लगातार लंबा जाम लग रहा है। जिसमें स्कूली बस और आम लोगों की गाड़ियां फंस जा रही है। जिससे काफी दिक्कतें हो रही है, लेकिन जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस के पास कोई प्लान नहीं दिख रहा। वर्कशॉप लाइन के पास कोई भी ऐसा दिन नहीं है, जब जाम ना लगे, लेकिन ट्रैफिक पुलिस लाचार दिख रही है ।
जिले के नवनियुक्त एसएसपी प्रह्लाद मीणा ने भी माना है की हल्द्वानी में ट्रैफिक की समस्या एक बहुत बड़ी समस्या बनती जा रही है। जिस पर वर्क करने की जरूरत है ऐसे में ट्रैफिक को लेकर प्लान बनाया जाएगा, क्योंकि आने वाला समय फेस्टिवल का है, ऐसे में ट्रैफिक पुलिस बेहतर यातायात व्यवस्था बनाए, इसको लेकर वह अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। फिलहाल वर्कशॉप लाइन के पास लंबा जाम लगता जा रहा है, रोडवेज स्टेशन हो या रेलवे स्टेशन जाने में लोगों को दिक्कतें भी हो रही हैं। साथ ही स्कूल बसों बैठे बच्चों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।