
मादा गुलदार के शावक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मामला है हल्द्वानी के लामाचौड़ क्षेत्र का जहां पर कुरिया गांव में पंकज निगलटिया के खेत मादा गुलदार का सबक मिला है। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई, वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे ले लिया गया और मामले की जांच की जा रही है।पूरा मामला रामनगर वन प्रभाग का है, क्षेत्र के लोगों का कहना है कि इन दिनों गुलदार अपने शावकों के साथ गन्ने और मक्के के खेतों में देखी गई है, जिससे क्षेत्र में दहशत का भी माहौल है। ऐसे में मादा गुलदार के शावक का शव मिलने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।