हल्द्वानी -2 दिन तक पड़ा रहा शव, आखिर क्यों नहीं कर रहे थे परिजन पोस्टमार्टम,पड़े खबर

खबर शेयर करें -


हल्द्वानी:बनभूलपुरा में थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली एक लड़की ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली बताया जा रहा है कि बुधवार को लड़की ने फांसी लगा ली परिजन लड़की का पोस्टमार्टम न कराने पर अड़े रहे लेकिन बात नहीं बनी परिजनों के जिद्द के वजह से युवती का शव बुधवार पूरे दिन और पूरी रात पोस्टमार्टम में पड़ा रहा. आखिरकार काफी दबाव के बाद गुरवार को शव को पोस्टमार्टम कराया गया.

यह भी पढ़ें -  आयुक्त कुमाऊं मंडल दीपक रावत की अध्यक्षता में लैंड फ्रॉड समन्वय समिति की बैठक में मंडल के कुल 53 मामले आए शिकायतकर्ता के पक्षों को सुनने के पश्चात समिति द्वारा 13 लैंड फ्रॉड केसों पर   एफ आई आर दर्ज कराने के दिए निर्देश

मेडिकल चौकी पुलिस के मुताबिक बनभूलपुरा थाना क्षेत्र निवासी शादिका (18 वर्ष) ने बुधवार को अपने ही घर में फांसी लगा ली थी परिजनों की नजर पड़ी तो आनन-फानन में उसे फंदे से उतार कर डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय भेजा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

चिकित्सकों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजन शादिका का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे.पहले वह पुलिस से जिद्द करने लगे और पूरे दिन प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर काटते रहे अधिकारियों ने पोस्टमार्टम न कराने की अनुमति नहीं दी.
इस दौरान पूरे दिन और रात शव पोस्टमार्टम हाउस में पड़ा रहा. गुरुवार को शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के सुपुर्द किया गया. बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है. पूछताछ में परिजन कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पा रहे हैं पूरे मामले की जांच की जा रही है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999