हल्द्वानी :(दुखद) यहां बैंक कर्मी की डूबने से मौत

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी के बैंक कर्मी की डूबने से मौत
नैनीताल। ज्योलीकोट के नलेना गधेरे में पिकनिक मनाने आए हल्द्वानी के युवक की डूबने से मौत हो गई। एसडीआरएफ की टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद शव बरामद किया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को हल्द्वानी भेज दिया है।

यह भी पढ़ें -  महिला पर गोली मारने वाले बदमाश की धरपकड़ के दौरान पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला..गोली लगने से दरोगा गंभीर रूप से घायल,मुठभेड़ के दौरान बदमाश भी जख्मी..हथियार असला बरामद..

जानकारी के अनुसार गैस गोदाम हल्द्वानी निवासी 28 वर्षीय हिमांशु पंत पुत्र भगवती प्रसाद पंत अपने तीन दोस्त के साथ शनिवार को पिकनिक मनाने ज्योलीकोट आया हुआ था। दोपहर करीब तीन बजे चारों नलेना गधेरे में नहाने चले गए। नहाने के दौरान पैर फिसलने से हिमांशु गहरे पानी में चला गया। उसके दोस्तों ने उसे बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। दोस्तों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें -  पिंजरे में कैद गुलदार को जिंदा फूंकने के आरोपियों को अदालत ने सुनाई इतने वर्ष के कारावास की सजा

सूचना पर ज्योलीकोट चौकी प्रभारी श्याम सिंह बोरा व टीम ने रेस्क्यू के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने अभियान चलाकर युवक को खोजने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने करीब एक घंटे बाद शव पत्थरों के बीच से बरामद किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को हल्द्वानी भेज दिया। हिमांशु कूर्मांचल बैंक हल्द्वानी में कार्यरत था। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999