हल्द्वानी: 139 ग्राम स्मैक के साथ दो सगे भाई गिरफ्तार, पूछताछ में बताई यह बात

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी से जुड़ी खबर है। पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने बरेली के दो सगे भाइयों से 139 ग्राम स्मैक बरामद की।

समैक के साथ दो युवक गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार शहर में नशा तस्करी को रोकने के लिए एसओजी और पुलिस टीमें अलर्ट पर हैं। इसी के तहत शुक्रवार देर शाम टीम ने गोरापड़ाव क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दो युवक बिना हेलेमट एक स्कूटी से आते दिखाई दिए। पुलिस को देखते ही पीछे बैठे युवक ने एक पैकेट जंगल की तरफ फेंक दिया और भागने का प्रयास करने लगे। टीम ने आरोपियों को घेरकर दबोच लिया। आरोपियों ने निशानदेही पर पैकेट की जांच की। जांच में पैकेट के अंदर 139.50 ग्राम स्मैक मिली। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया और गिरफ्तार किया। जहां से दोनों को न्यायालय में पेश किया।

यह भी पढ़ें -  टोक्यो पैरालंपिक में बैडमिंटन में कांस्य पदक जीत कर उत्तराखंड का नाम रोशन करने वाले हिंदुस्तान के असली हीरों मनोज सरकार जी का

बरेली से लाते थे स्मैक

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम ज्ञान प्रकाश और महिपाल पुत्रराम स्वरूप निवासी ग्राम बल्ली थाना शीशगढ़ मीरगंज बरेली बताया। दोनों ने बताया कि दोनों रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप में रहते हैं। बरेली से स्मैक लाकर रुद्रपुर और हल्द्वानी में बेचा करते हैं

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999