हल्द्वानी हिंसा के बाद सुधर रहे हालात, अब बनभूलपुरा में जारी रहेगा सिर्फ नाइट कर्फ्यू

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी हिंसा के बाद से बनभूलपुरा में कर्फ्यू लगाया गया है। दो दिन पहले लोगों को थोड़ी सी राहत देते हुए दिन में कर्फ्यू में दो घंटे की छूट दी गई थी। जिसके बाद बनभूलपुरा में सिर्फ रात में कर्फ्यू जारी रहने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।


हल्द्वानी हिंसा के बाद अब बनभूलपुरा में कर्फ्यू में और छूट दी गई है। जिलाधिकारी द्वारा आदेश जारी कर कहा गया है कि अब बनभूलपुरा में केवल रात में ही कर्फ्यू जारी रहेगा। इसके साथ ही बता दें कि अतिक्रमण मुक्त स्थल की 100 मीटर की परिधि में कर्फ्यू जारी रहेगा। बाकी के इलाके में दिन में कर्फ्यू नहीं रहेगा, केवल नाइट कर्फ्यू रहेगा।

यह भी पढ़ें -  जंगल घास लेने जा रही महिलाओं पर बाघ का हमला, एक घायल महिला को अस्पताल भर्ती कराया


आठ फरवरी की हिंसा के बाद से कुछ दिन हल्द्वानी में माहौल तनावपूर्ण था। प्रशासन की सख्ती के बाद शांति स्थापित हुई और अब धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं। हिंसा के 10 दिन बाद ज्यादातर इलाकों से दिन में कर्फ्यू हटा दिया गया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999