आज शनिवार को श्रीरामलीला कमेटी हल्दूचौड़(रजिo)
रजिस्ट्रेशन न.- UK06606122021007514द्वारा कमेटी अध्यक्ष कैलाश दुम्का की अध्यक्षता एक समीक्षा बैठक प्रातः अटल सभागार में हुई।

इसके पश्चात अनन्त चतुर्दशी के शुभ अवसर शुभ मुहूर्त पर श्री गणेश जी का नाम लेकर आचार्य पंडित उमेश चंद्र गुणवंत द्वारा पूर्ण विधि विधान व पूजा अर्चना के बाद मंत्रोच्चार के पश्चात श्री रामलीला कमेटी हल्दूचौड रजिस्टर्ड के पदाधिकारीयों द्वारा हनुमान महा ध्वजा को स्थापित कर दिया गया।

इस दौरान लोेगाें ने गणेश जी की आरती भगवान श्रीराम, हनुमान सभी ईष्ट देव की आरती करी। क्योंकि कल से श्राद्ध पक्ष लग रहा है। आगामी नवरात्रों में रामकाज करना इसलिए अनंत चतुर्दशी के शुभ मुहूर्त में ध्वजा रोहण किया जाता है।

इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष कैलाश दुम्का ने बताया कि रजिस्ट्रर्ड समिति की ओर से द्वितीय नवरात्रि से श्री रामलीला नाटक मंचन का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस बार मंचन में अधिकांश नए पात्रों को निर्देशक लीलाधर भट्ट जी के द्वारा तराशा गया है।और पात्रों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जायेगा।और पूरी कमेटी पूरी सिद्दत से कामकाज में लगे हैं।

साथ क्षेत्र के लोग तन-मन -धन से सहयोग कर रहे हैं। इस बार बहुत अच्छा मंचन दिखाया जाएगा।और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शों को स्थापित किया जायेगा।और जनता को श्रीराम के आदर्शों व मूल्यों में चलने के लिए प्रेरित किया जायेगा।उन्होंने बताया कि इस बार की श्रीरामलीला ऐतिहासिक होगी, जिसमे खूबसूरत लाइटिंग के साथ अन्य आधुनिक व्यवस्थाओं का मुख्य रूप से ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले पचास वर्षों(1976 अब तक 2025)से यहां की रामलीला का मंचन आसपास के क्षेत्रों में आकर्षण का केंद्र रहा है।जिसे देखने के लिए हल्द्वानी व शांतिपुरी तक के श्रद्धालु भक्त उत्साह के साथ आते है। साथ है यहां की रामलीला मंचन का बेसब्री से इंतजार करते है।
इस अवसर पर संरक्षक उमेश चंद्र कबड्वाल, उपाध्यक्ष हरीश बिष्ट, सचिव शैलेन्द्र दुम्का, संरक्षक भुवन पंवार, कोषाध्यक्ष चन्द्र बल्लभ खोलिया, संरक्षक हेमवती नंदन दुर्गापाल, संरक्षक उमेश शर्मा, संरक्षक इंदर सिंह बिष्ट, दया किशन बमेटा, संरक्षक दया किशन कबड़वाल, मनोज कोठारी,कमलेश बमेटा, कैलाश बमेटा, रिम्पी बिष्ट, भुवन गरवाल, पण्डित सुरेश शर्मा, नरेन्द्र उपाध्याय,पूरन दुम्का, सच्चिदानंद दुम्का, रमेश चंद्र दुम्का, दुम्का , रामलीला कमेटी के पूर्व अध्यक्ष बाला दत्त दुम्का जी,देवेश गुणवंत, कैलाश खोलिया, कृष्णा पांडे, गर्वित सूठा,यश बनकोटी, कोमल पाण्डेय सहित दर्जनों लोग उपस्तिथ थे।
एक बार प्रेम से बोलेंगे बोलो सियावर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जय।