Happy Karwa Chauth 2025 Shayari in Hindi: पति, पत्नी, गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड को भेजिए करवा चौथ की रोमांटिक शायरी

खबर शेयर करें -

happy karwa chauth wishes karwa-chauth-2025-shayari

Happy Karwa Chauth wishes Status Facebook and Whastapp Instagram: आज यानी 10 अक्टूबर 2025 को पूरे देशभर में करवा चौथ का त्यौहार मनाया जा रहा है। प्यार, आस्था और पति-पत्नी के रिश्ते का प्रतीक इस त्यौहार में सुहागिन महिलाए अपने पति की लंबी की उम्र की कामना करती है। पत्नियां निर्जला व्रत रखकर शाम को चांद देखकर व्रत पारित करती हैं। ऐसे में इस दिन को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए आप इन खूबसूरत शायरियों और प्यार भरे मैसेज अपने पार्टनर को भेज सकते है।

करवा चौथ शायरी फॉर हस्बैंड ( Karwa Chauth Shayari for Husband)

करवा चौथ 2025 शुभकामनाएं

  • जोड़ी आपकी-मेरी कभी बिखरे ना
    आप और हम कभी रूठे ना
    हर जन्म में एक दूजे का साथ निभाएंगे
    हर घड़ी में मिलकर खुशियां मनाएंगे।
  • नीले नभ पर जिस तरह बिखरती है चांदनी
    वैसे ही करवा चौथ का त्योहार लाए
    आपके दांपत्य जीवन में रागिनी।
  • चांद की करके पूजा
    करती हूं आपकी सलामती की दुआ
    मेरी उम्र भी लग जाए आपको पिया
    गम रहे हर पल आपसे जुदा।
  • आज फिर आया है मौसम प्यार का
    ना जाने कब होगा दीदार चांद का
    पिया मिलन की रात है ऐसी आई
    आज फिर से निखरेगा रूप मेरे प्यार का।
  • मेहंदी लगी है मेरे हाथों पर
    और माथे पर सिंदूर लगाया है
    सखी आओ कर पूजा
    देख चांद भी निकल आया है।
  • करवा चौथ आया है
    खुशियां हजार लाया है
    हर सुहागन ने चांद से
    थोड़ा सा रूप चुराया है।
  • तेरे बिना अधूरा है मेरा हर एक व्रत
    करवा चौथ पर तुम हो मेरे जीवन का रत्न
    चांद की रोशनी में तेरी छवि बसी हो
    मेरे प्यार की कहानी हर पल सजी हो।
  • आए तो संग लाए खुशियां हजार
    हर साल मनाएं हम करवा चौथ का ये त्योहार
    भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ
    दे जाए तुम्हें उम्र हजार साल।
  • हाथों में पूजा की थाली आई है
    हर चेहरे पर आज लाली छाई है
    चांद की पूजा और पिया का इंतजार
    करवा चौथ की यह पावन घड़ी आई है।
  • चांद की चांदनी से भी ज्यादा तू प्यारी है
    करवा चौथ पर दुआ है, तू सदा मेरी साथी है
    तेरे बिना जिन्दगी अधूरी सी लगती है
    तेरी मुस्कान ही मेरी धड़कन बनती है।
यह भी पढ़ें -  कांवड़ मेला-2024 में भीड़ प्रबंधन पर रखा जाए विशेष ध्यान, सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश

करवा चौथ शायरी फॉर वाइफ (Karwa Chauth Shayari for Wife)

girlfriend husband boyfriend karva chauth ki shayari

  • मेरी दिल की धड़कन तुझसे है
    मेरे सांसों की तड़पन तुझसे है
    मुझे खुद पता नहीं मेरा मुझमें क्या है।
    मेरी हर चीज तुझसे है
  • ऐ चांद अब मैं बच्चा नहीं
    कि तुझसे डर जाऊंगा
    अब डराने का वक्त मेरा है
    अपने वक्त पर निकल कर देख लेना
    तुझसे भी सुंदर एक चांद मेरा है
  • उसके चेहरे की चमक के सामने सादा लगा
    आसमान पर चांद पूरा था मगर आधा लगा।
    इफ्तिखार नसीम
  • खुशी से दिल को आबाद करना
    गम को दिल से आजाद करना
    बस एक गुजारिश है आपसे
    जिंदगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना।
  • हम दोनों की जोड़ी कभी न टूटे
    एक-दूसरे से कभी न रूठें
    यूंहीं साथ रहकर जिंदगी बिताएं
    हमारी खुशियां एक पल के लिए भी न छूटे।
  • तुमने भी लिखा होगा कितनी बार पिया पानी
    तुमने भी तो छज्जे ऊपर देखा होगा पूरा चांद।
    निदा फाजली
  • चांद भी हैरान दरिया भी परेशानी में है
    अक्स किस का है कि इतनी रोशनी पानी में है।
    फरहत एहसास
  • चांद सी महबूबा हो मेरी कब ऐसा मैंने सोचा था
    हां तुम बिल्कुल वैसी हो, जैसा मैंने सोचा था।
  • तेरे लिए हर दिन, हर रात हो खास
    करवा चौथ पर तुम्हें मिल जाए मेरा विश्वास
    तेरे बिना ये पर्व अधूरा सा लगे
    मेरे दिल की धड़कन तुमसे ही जुड़ जाए।
  • इक दीवार पर चांद टिका था
    मैं ये समझा तुम बैठे हो।
    बशीर बद्र
यह भी पढ़ें -  अस्पताल संचालक ने नग्न अवस्था मे युवती को कार से फेंका, हालत गंभीर

करवा चौथ शायरी फॉर गर्लफ्रेंड (Karwa Chauth Shayari for Girlfriend)

करवा चौथ बधाई संदेश

  • कभी तो आसमां से चांद उतरे जाम हो जाए
    तुम्हारे नाम की इक ख़ूब-सूरत शाम हो जाए।
    बशीर बद्र
  • उस के चेहरे की चमक के सामने सादा लगा
    आसमां पे चांद पूरा था मगर आधा लगा।
    इफ्तिखार नसीम
  • देखा हिलाल-ए-ईद तो आया तेरा ख्याल
    वो आसमां का चांद है तू मेरा चांद है।
    अज्ञात
  • मुझ को मालूम है महबूब-परस्ती का अजाब
    देर से चांद निकलना भी गलत लगता है।
    अहमद कमाल परवाजी
  • चांद में तू नजर आया था मुझे
    मैंने महताब नहीं देखा था।
    अब्दुर्रहमान मोमिन
  • लुत्फ-ए-शब-ए-मह ऐ दिल उस दम मुझे हासिल हो
    इक चांद बगल में हो इक चांद मुकाबिल हो।
    मिर्जा मोहम्मद तकी हवस
  • कौन सानी शहर में इस मेरे मह-पारे का है
    चांद सी सूरत दुपट्टा सर पे यक-तारे का है।
    अब्दुल रहमान एहसान देहलवी
  • महकते फूल सितारे दमकता चांद धनक
    तिरे जमाल से कितनों ने इस्तिफादा किया।
    अहमद खयाल
  • तेरा चेहरा कितना सुहाना लगता है
    तेरे आगे चांद पुराना लगता है।
    कैफ भोपाली
  • बिना खाए पिए व्रत करना,
    प्रेम की अटूट परिभाषा है।
    हम यूं ही प्रेम बंधन में बंधे रहें,
    मेरे दिल की बस यहीं आशा है
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999