हरे कृष्णा आश्रम गौरक्षा धाम में आज शाम खेली जाएगी फूलों की होली

खबर शेयर करें -


हल्दूचौड़ :- दीना ग्राम सभा स्थित परमा गांव में कुमाऊं के सबसे बड़े गौरक्षा धाम हरे कृष्णा आश्रम में आज शाम 4:00 बजे से 8:00 बजे तक फूलों की होली खेली जाएगी इस अवसर पर गौरा निताई महाप्रभु का प्राकट्य दिवस गौर पूर्णिमा भी धूमधाम से मनाया जाएगा वर्ष 1999 में स्थापित अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ से संबंध हरे कृष्णा आश्रम में वर्ष 2006 से गौ रक्षा धाम भी बनाया गया है जहां वर्तमान में 1200 सौ के करीब गोवंश हैं जिसमें से अधिकांश निराश्रित रुग्ण व गो वध से मुक्त कराए हुए जानवर हैं हरे कृष्णा आश्रम गौरक्षा धाम में फूलों की होली का विशेष आकर्षण है हरे कृष्णा आश्रम से जुड़े हुए श्रद्धालु बड़ी संख्या में आज एकत्र होकर नाना प्रकार के रंग बिरंगे फूलों की होली खेलकर परस्पर भाईचारा सौहार्द और गोवंश संरक्षण का संकल्प लेते हैं आज ही के दिन गौरा निताई महाप्रभु का प्रकट दिवस भी मनाया जाता है जिससे हरे कृष्णा आश्रम में श्रद्धालु गौर पूर्णिमा के रूप में मनाते हैं ।

यह भी पढ़ें -  पंखुड़ियाँ ने वितरित किये, गोरैया के घोसलें

मान्यता है कि द्वापर कालीन भगवान श्री कृष्ण और बलराम का कलिकाल में अवतार गौर एवं निताई महाप्रभु के रूप में हुआ इसीलिए भक्तजन गौरांग निताई महाप्रभु का भजन भी बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ करते हैं हरे कृष्णा आश्रम के प्रबंधक स्वामी रामेश्वर दास जी तथा पूर्णकालिक सेविका सविता कृष्ण जी ने समस्त क्षेत्रवासियों का आह्वान कर कहा है कि वह 4:00 बजे से 8:00 बजे तक मनाई जाने वाली फूलों की होली तथा गौर पूर्णिमा महोत्सव में अपनी उपस्थिति देकर महाप्रभु का आशीर्वाद प्राप्त करें

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999