
पुलिस पर फायरिंग के बाद जवाबी कार्रवाई, पैर में गोली लगने से हुआ घायल।
खटीमा।
तुषार हत्याकांड के मुख्य आरोपी हाशिम को पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। शनिवार देर रात करीब एक बजे झनकट स्थित ईंट भट्ठे के पास पुलिस की घेराबंदी के दौरान आरोपी ने खुद को बचाने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हाशिम के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार, हाशिम पुत्र अबरार वारदात के बाद से फरार चल रहा था और झनकट क्षेत्र के एक ईंट भट्ठे में छिपकर रह रहा था। पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी की, इसी दौरान आरोपी ने फायर झोंक दिया। स्थिति को नियंत्रित करते हुए पुलिस ने आत्मरक्षा में कार्रवाई की और आरोपी को काबू में ले लिया।
घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। मौके से हथियार भी बरामद किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है और अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।


