गैंगस्टर एक्ट में हाकम सिंह को मिली जमानत

खबर शेयर करें -

पेपर लीक के मास्टर माइंड हाकम सिंह को देहरादून जिला न्यायालय से गैंगस्टर एक्ट में जमानत मिल गई है। हाकम सिंह बीते एक साल से जेल में है।


देहरादून जिला न्यायालय ने हाकम सिंह को गैंगस्टर एक्ट में जमानत दे दी है। हाकम सिंह Uksssc भर्ती परीक्षा घोटाले का मास्टरमाइंड है। जो कि 13 महीनों से जेल में बंद है। बता दें कि स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक संबंधी मुकदमे में सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाकम सिंह को पहले ही जमानत दे दी गई थी।

यह भी पढ़ें -  इस दिन बहुउद्देश्यीय शिविर प्रातः 11 बजे से मिनी स्टेडियम बेतालघाट तहसील में लगाया जा रहा

हाकम सिंह एक साल से जेल में था बंद
बता दें कि पेपर लीक का मास्टर माइंड हाकम सिंह एक साल से जेल में बंद है। शुक्रवार देर रात विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर एक्ट चंद्रमणि राय के न्यायालय से हाकम सिंह को जमानत मिली है। बात दें कि पूर्व में हाकम सिंह के कई बड़ें नेताओं और अधिकारियों से रिश्ते होने की बात सामने आई थी।

यह भी पढ़ें -  वन विभाग ने सागौन के गिल्टों की तस्करी करने वाले एक तस्कर को दबोचा……….. दूसरा फरार

पेपर लीक मामले में अब तक 80 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी
पिछले साल हाकम सिंह को थाईलैंड से लौटने के बाद उत्तरकाशी जिले से गिरफ्तार किया था। तब से लेकर अब तक 13 महीनों से वो जेल में बंद है। बता दें कि अब तक यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में 80 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999