उत्‍तराखंड में मतदान करने वालों के लिए राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी का ऑफर, दो दिन होटलों में खाना-पीना में मिलेगी इतनी छूट

खबर शेयर करें -

देहरादून: राज्य में मतदान के दिन 19 अप्रैल और मतदान के अगले दिन 20 अप्रैल को होटल व रेस्टोरेंट में मतदान करने वालों को बिल में 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इस संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय और होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के बीच करार हो गया है।

राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने इस वर्ष मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दे रहा है। प्रदेश में 75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए कई कदम भी उठाए जा रहे हैं। इस कड़ी में मंगलवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी और होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के बीच करार हुआ।
करार में स्पष्ट किया गया है कि एसोसिएशन के अंतर्गत आने वाले सभी होटल व रेस्टोरेंट में आने वालों को खाने व पेय पदार्थ (मदिरा नहीं) पर 20 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। इसके लिए होटल में आने वालों को अपनी अंगुली में मतदान के लिए प्रयुक्त होने वाली स्याही का निशान दिखाना होगा। यह छूट 19 व 20 अप्रैल, दोनों दिन दी जाएगी। इसकी एवज में मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय इन होटल व रेस्टोरेंट को प्रशंसा का प्रमाण पत्र प्रदान करेगा।
भौगोलिक परिस्थिति के अनुसार सर्द मौसम व लू से बचाव के निर्देश
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने मतदान के दिन भौगोलिक परिस्थिति के अनुसार सभी मतदान कार्मिकों और मतदाताओं को खराब मौसम की स्थिति और लू से बचाव को लेकर आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर मतदान केंद्रों में शेड, पानी, कूलर व पंखों आदि की समुचित व्यवस्था की जाए।

यह भी पढ़ें -  ऋषिकेश : नहाने के दौरान गंगा में बहे दो किशोर, एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी

मंगलवार को सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों एवं प्रथम चरण में हो रही निर्वाचन प्रक्रिया को देखते हुए परिस्थितियों के अनुसार मौसम से निपटने की तैयारी की जाए। पर्वतीय क्षेत्रों में तैनात कार्मिकों को गर्म कपड़े साथ रखने को कहा जाए और उनके लिए बिस्तरों की समुचित व्यवस्था की जाए।

यह भी पढ़ें -  बिंदुखत्ता : हाईस्कूल की छात्रा ने फेल होने पर निगला जहर, हुई दर्दनाक मौत

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि राज्य के तीन मैदानी जिलों देहरादून, ऊधम सिंह नगर एवं हरिद्वार में लू से बचाव के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रदेश में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य महानिदेशक को गर्भवती महिलाओं के लिए डोली आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी विभागाध्यक्षों को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के साथ ही भारत निर्वाचन आयोग एवं सीईओ उत्तराखंड के इंटरनेट मीडिया हैंडल को लगातार देखने की बात कही। बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे, अपर सचिव शहरी विकास नितिन भदौरिया, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल सहित मौसम विभाग, जल संस्थान, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999