रुड़की: बंट गए थे शादी के कार्ड, शादी से करीब 12 दिन पहले प्रेमी संग युवती फरार

खबर शेयर करें -

रुड़की: युवती के शादी से करीब 12 दिन पहले प्रेमी के साथ फरार होने का मामला सामने आया है। युवती के स्वजन ने पुलिस को तहरीर देकर युवती के बरामदगी की मांग की है। बता दें, शादी को लेकर तैयारियां जोरों पर थीं, स्वजन द्वारा शादी के कार्ड भी बांटे जा चुके हैं।

सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के स्वजन ने उसकी 21 अप्रैल को शादी तय की थी। सोमवार देर रात अचानक वह कहीं गायब हो गई। मंगलवार सुबह जब युवती घर में नहीं मिली तो स्वजन ने उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली।
इसी दौरान उन्हें पता चला कि युवती का गांव के ही एक युवक से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और वह भी घर से गायब है। इससे परिवार में हड़कंप मच गया। युवती के स्वजन ने दोपहर को कोतवाली सिविल लाइंस पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर युवती की बरामदगी की मांग की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  मौसम ने बदली करवट, कल से फिर बारिश और बर्फबारी

नाबालिग को भगा ले जाने वाला आरोपित दबोचा
कलियर थानाक्षेत्र स्थित गांव से नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की ओर से आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। कुछ समय पूर्व नाबालिग के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि वह किसी काम से बाहर गए थे।

यह भी पढ़ें -  cbse बोर्ड रिजल्ट कब होगा जारी,देखे अपडेट

इसी बीच ग्राम बुग्गावाला निवासी सुखदेव उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। इसके बाद से पुलिस नाबालिग की तलाश में जुटी थी। अब पुलिस ने नाबालिग को बरामद करने के साथ ही आरोपित को पकड़ लिया है। थानाध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि नाबालिग को स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999