आज धरने के सता 57 वे दिन मोटा हल्दु में वाहन स्वामी द्वारा धरना दिया गया जैसे ही वाहन स्वामियों को सुबह पता चला की कुमाऊं स्टोन क्रेशर एसोसिएशन के लेटर मैं गोला एवं नंदौर से ओवरलोड माल वाहनों में लाया जाए के संबंध में जो लेटर उन्होंने शासन को प्रेषित किया था उसके आधार पर लक्ष्मण सिंह अपर सचिव उत्तराखंड शासन के पत्रांक संख्या 107 में 30 जनवरी को यह आदेश पारित हुआ की गौला एवं नंदौर में जो भी वाहन माल बाहर लाएंगे उनकी निकासी बंद नहीं होगी। पूर्व में विगत कई वर्षों से गौला से जो आरबीएम बाहर निकलता था
वह 108 कुंटल से नीचे निकलता था अगर 108 कुंटल से ऊपर हो जाए अगले दिन निकासी बंद हो जाती थी ।लेकिन आज शासन ने निकासी बंद करने का प्रावधान तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया। जिससे आज राजपुरा और आंवला चौकी गेट पर गाड़ियों में ओवरलोड रेता आया गौला खनन संघर्ष समिति के तले बुद्ध पार्क हल्द्वानी, इंदिरा नगर गेट ,लाल कुआं गेट और धरना स्थल पर कुमाऊं स्टोन क्रेशर एसोसिएशन का पुतला फूंका गया। संयोजक रमेश चंद जोशी ने कहा अगर पुनः 108 कुंटल नहीं हुआ तो हम शीघ्र ही स्टोन क्रेशरो से निकलने वाला ओवरलोड को भी बंद करेंगे। आज मोटाहल्दु में कुमाऊं स्टोन क्रेशर एसोसिएशन की शव यात्रा निकाली गई और देवभूमि और विनोद स्टोन क्रेशर को जाने वाले रास्ते के बीच में पुतले का दहन हुआ।
आज धरना देने वालों में लाल कुआं अध्यक्ष जीवन कबडवाल ,जीवन बोरा, सुरेश चंद जोशी ,रमेश चंद्र कांडपाल, रमेश चंद्र जोशी, इंदर सिंह नयाल, कैप्टन इंद्र सिंह पनेरी, बसंत जोशी, मनोज बिष्ट, गोकुल भट्ट ,मदन उपाध्याय, राजू चौबे, नवीन जोशी, अमित भट्ट, नवल जोशी, नंदा बल्लभ नैनवाल, सहित सैकड़ों वाहन स्वामी मौजूद थे।