प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू के चिकित्सकों ने लगाया स्वास्थ्य शिविर।

खबर शेयर करें -


हल्दूचौड़। बदलते मौसम में बढ़ रही बीमारियों की रोकथाम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू के चिकित्सकों ने मंगलवार को ग्राम सभा हल्दूचौड़ जग्गी के डूंगरपुर पंचायत भवन में स्वास्थ्य कैम्प लगाया। जिसमें 53 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवा वितरण की गई। शिविर में 59 मरीजों की शुगर और ब्लडप्रेशर की जांच में 21 मरीजों में शुगर और 18 मरीजों में उच्च रक्तचाप के लक्षण पाए गए तथा 5 मरीजों में डेंगू के लक्षणों की संभावना देखते हुए उन्हें टेस्ट के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू रिफर किया गया है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक पी सी पांडे ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि मौसम परिवर्तन के चलते एवं वर्तमान में डेंगू के निरंतर बढ़ते मरीजों को देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराए जाने के लक्ष्य के सापेक्ष निरंतर शिविर आयोजित कर उन्हे चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही है ताकि ग्रामीणों को मोशमी बीमारियों के प्रकोप से बचाया जा सके। शिविर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पीसी पाण्डेय के अलावा डॉ. अपूर्वा भाकुनी फार्माशिष्ट अनुष्का कम्युनिटी हैल्थ आफिसर गरिमा,आशा कार्यकर्ती दीपा उपाध्याय भावना पांडे आदि के अलावा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
फोटो। कैंप में जांच कराते क्षेत्रवासी।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड पुलिस ने यूपी पुलिस के जवानों पर दर्ज किया हत्या का केस, खनन माफिया से जुड़ा है मामला, महिला की हुई है मौत

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999