हल्द्वानी में भारी बारिश का कहर, कई मकान हुए धवस्त, कई खतरे की जद में

खबर शेयर करें -

प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है। नैनीताल में भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण हल्द्वानी के काठगोदाम क्षेत्र में कई मकान ध्वस्त भी हुए हैं। जबकि कई मकान खतरे की जद में हैं।

भारी बारिश से काठगोदाम में भारी नुकसान
नैनीताल जिले में लगातार हो रही भारी बारिश का असर हल्द्वानी के काठगोदाम क्षेत्र में सबसे अधिक हुआ है। कल शाम से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते कलसिया नाला पूरी तरह से उफान पर आ गया। कलसिया नाले के आसपास कई मकानो को काफी खतरे की जद में हैं। तो वहीं कई मकान ध्वस्त भी हुए हैं।

यह भी पढ़ें -  अंकित हत्याकांड में सिस्टम द्वारा की गई कार्रवाई पर उठ रहे सवाल,पढ़े खबर

लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया
पुलिस और प्रशासन ने लोगों को समय से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है। इसके साथ ही उनके खाने पीने के इंतजाम भी प्रशासन और पुलिस द्वारा किए गए हैं।

इसके साथ ही रकसिया नाले के भारी उफान पर आने से लोगों के घरों में सिल्ट और पानी भर गया। काठगोदाम में सबसे अधिक नई बस्ती, बद्रीपुरा समेत गौला बैराज के आसपास नुकसान हुआ है। लोगों का कहना है कि आज तक उन्होंने कलसिया नाले का इतना रौद्र रूप नहीं देखा।

यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर -उत्तराखंड में सीबीआई ने मारे दर्जनों जगह छापे


लोगों का कहना है कि कलसिया नाले के उफान पर आने से हर कोई भयभीत हो गया। हर करफ चीख-पुकार मच गी थी। भय के माहौल के बीच सिर्फ भागो भागो की आवाज ही सुनाई आ रही थी। जिसकी जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस ने लोगों को घरों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

कलसिया नाले के उफान में छह से ज्यादा घरों के बहने की जानकारी मिल रही है। पीड़ितों ने मांग की है कि सरकार और प्रशासन उन्हें मुआवजे दें। बता दें कि पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से नदी और बरसाती नाले उफान पर आ गए हैं। गौला नदी का जल स्तर बढ़ने से बैराज के सभी गेट खोल दिये गए हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999