आपदा प्रबंधन सचिव ने किया घटनास्थल का निरीक्षण, अगले 24 घंटे में श्रमिकों तक पहुंचेगी रेस्क्यू टीम

Ad
खबर शेयर करें -

उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग में हुए भूस्खलन के बाद बचाव अभियान दूसरे दिन भी जारी है। बचाव दल की टीम सुरंग में फंसे मजदूरों तक आज रात या कल सुबह तक पहुंच सकती है।
आपदा प्रबंधन सचिव ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
सोमवार को मुख्यमंत्री के बाद सचिव आपदा प्रबंधन रंजीत सिन्हा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेस्क्यू टीमों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि आज शाम या कल सुबह तक रेस्क्यू टीम मजदूरों तक पहुंच पाएगी। टनल में फंसे मजदूर यूपी, बिहार, झारखंड और ओडिशा के बताये जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ में जमकर हुई बर्फबारी, दो इंच तक जमी बर्फ

अगले 24 घंटे में श्रमिकों तक पहुंचेगी रेस्क्यू टीम
एनडीआरएफ के डीआईजी गम्भीर सिंह चौहान ने बताया कि टनल में फंसे मजदूर बचाव टीम के संपर्क में हैं। राहत बचाव कार्य 24 घंटे चल रहा है। उन्होंने बताया कि बचाव टीम ने 40 फीसद मलबा हटा दिया है। जबकि 50 मीटर का दायरा अब भी बाकी है।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी आज दोपहर को हल्द्वानी में………… गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले मुख्यमंत्री के हल्द्वानी आगमन के विरोध में खनन व्यवसाई उठाएंगे यह कदम

सुरक्षित बताए जा रहे सभी मजदूर

.
संभावना जताई जा रही है कि आज रात या कल सुबह तक रेस्क्यू टीम टनल के अंदर फंसे मजदूरों तक पहुंच पाएगी। वहीं मजदूरों को टनल के अंदर ही पाईप की मदद से भोजन सप्लाई की जा रही है। अंदर फंसे सभी श्रमिक सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999