पहाड़ में भारी बारिश से नदी-नालों में उफान

खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़ में उफनते हुए नाले में एक गाड़ी फंस गई जिसको बहुत मुश्किल से निकाला गया। पिथौरागढ़ तहसील मुख्यालय से ढाई किलोमीटर दूर जैती गांव के पास एक गाड़ी नाले के तेज बहाव में फंस गई जिसको कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। गाड़ी में सवार सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित बताए जा रहे हैं।पिथौरागढ़ की मुनस्यारी तहसील में भी बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश के कारण वहां पर भी हाल बेहाल हो रखे हैं। नदियां एवं नाले उफान पर आ रखे हैं। बीते गुरुवार को एक गाड़ी नाला पार करते समय वहीं पर फंस गई। उसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी को निकाला गया। लोगों ने गाड़ी को एक तरफ से धक्का लगाया और दूसरे छोर पर खड़ी जीप से उसको खींचा गया।

यह भी पढ़ें -  गुलदार ने 13 साल के किशोर को बनाया निवाला

गाड़ी में सवार सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। गनीमत यह रही कि किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचा और गाड़ी को सुरक्षित स्थानीय निवासियों द्वारा निकाल लिया गया।मुनस्यारी के जैती गांव के पास मार्ग में आए दिन हादसे का खतरा बना रहता है। थल-मुनस्यारी मार्ग और बंदथल-मुनस्यारी मार्ग में नाचनी के निकट नया बस्ती के पास पहाड़ से भूस्खलन हो रहा है जिससे मुनस्यारी तहसील मुख्यालय का संपर्क कटा हुआ है। इसी मार्ग के जरिये ही मुनस्यारी तहसील को जरूरी चीजों की आपूर्ति होती है। फिलहाल पीडब्ल्यूडी की कर्मचारी इस मार्ग को खोलने में जुटे हुए हैं मगर बरसात के कारण मार्ग खोलने में समस्या आ रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999