उत्तराखंड में वन भूमि पर बने अवैध निर्माण पर अब सख्ती होने जा रही है। सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार की और से 500 घरों को बेदखली का आदेश जारी किया गया है। सरकार की और से अब इन घरों पर बुलडोजर ऐक्शन होगा। इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है।
आईडीपीएल ऋषिकेश में वन भूमि पर बने पांच सौ और मकानों को बेदखली के नोटिस भेजे गए है। इसके साथ ही अब वहाँ करीब 11 सौ मकान खाली करने होंगे। डीएफओ ने इनको 15 अक्टूबर तक का समय दिया है। 16 अक्टूबर से इनके खिलाफ जबरन ख़ाली करवाने की कार्यवाही की जाएगी।
ऋषिकेश आईडीपीएल में वन भूमि पर 18 सौ से ज्यादा परिवार वन भूमि पर अवैध तरीके से रह रहे हैं। ऐसे में वन विभाग ने सभी मकान वहां से हटाने की कार्यवाही शुरू की है। इसके तहत पिछले सप्ताह सभी परिवारों को नोटिस भेजकर डीएफओ कार्यालय में अपना पक्ष रखने को कहा गया था, ताकि उनके वन भूमि पर काबिज होने की वजह और अन्य जानकारियां सामने आए।
ऐसे में सैकड़ो लोग सुनवाई के लिए डीएफओ कार्यालय आए इसके बाद वन विभाग ने 1100 मकान को खाली करने का नोटिस दिया है इन सभी को 15 अक्टूबर तक मकान खाली करना होंगे जबकि 6000 लोग अब तक खुद ही वहां मकान खाली कर चुके हैं इसके अलावा बाकी के 11000 मकान को 15 अक्टूबर तक जगह खाली करने को कहा गया है। 16 से विभाग उनके खिलाफ कार्यवाही शुरू कर देगा।