यहाँ चुनावों को प्रभावित करने के उद्देश्य से लाई गई 140 पेटी अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद।।

खबर शेयर करें -

-यहाँ चुनावों को प्रभावित करने के उद्देश्य से लाई गई 140 पेटी अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद।पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रदेश में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में अवैध शराब की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान हेतु आदेशित किया गया है।
उक्त के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती ममता वोहरा, पुलिस अधीक्षक अपराध हिमांशु वर्मा के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी सितारगंज ओम प्रकाश के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक सितारगंज के निकट निर्देशन में FST 1st शक्तिफार्म व कोतवाली सितारगंज पुलिस द्वारा

यह भी पढ़ें -  मैदानी क्षेत्र में कोहरे से जनजीवन प्रभावित

संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया तथा शुक्रवार की मध्यरात्रि देवनगर चौराहे पर स्वराज 855 FE ट्रैक्टर-ट्राली रजि0 संख्या UK18CA3393 से 140 पेटी अग्रेजी शराब मार्का SR’s BIG HEAT Deluxe Whisky बरामद की गई, ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया, उपरोक्त संबंध में कोतवाली सितारगंज में मु0अ0सं0 53/2022 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम* बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें -  जिला मजिस्ट्रेट एंव जिला निर्वाचन अधिकारी युगल किशोर पन्त तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदरजीत सिंह ने मय सुरक्षाबलों व प्रशानिक अमले के साथ शहर में फ्लैगमार्च किया

बरामदगी करने वाली टीम

1- कृष्ण कुमार (प्रभारी FST टीम A शक्तिफार्म)
2- उ0नि0 संजीत कुमार, प्रभारी चौकी शक्तिफार्म
3- उ0नि0 चंदन सिंह बिष्ट, प्रभारी चौकी सिसौना
4- उ0नि0 संजय बोरा, थाना सितारगंज
5- कानि0 39 भारत भूषण, थाना सितारगंज
6- कानि0 1048 नरेंद्र पाठक, थाना सितारगंज
7- कानि0 1011 नरेंद्र यादव, थाना सितारगंज
8- कानि0 738 मोहित वर्मा
9- हो0गा0 गणेश सिंह
10- कैमरा मैन त्रिलोकी चन्द
11- चालक हिम्मत सिह

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999