
जनपद में आधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने एवं बेहतर शिक्षा के साथ ही खाद्य एवं आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित कराने, राहत-बचाव कार्य व जनहित के अन्य कार्यो हेतु जिलाधिकारी विनीत कुमार द्वारा अपने अनटाईड़ फंड से 72,98,715 ( बहत्तर लाख, अठानब्बे हजार, सात सौ पन्द्रह) धनराशि आवंटित किये जाने की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। जिलाधिकारी श्री कुमार द्वारा अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग प्रखंड बागेश्वर को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय बाहुली, बागेश्वर में बालिका छात्रावास में रंगरोगन व टाईल के कार्य हेतु रू0 10,90,000.00 (दस लाख, नब्बे हजार) व दो कक्षा-कक्षों का निर्माण कार्य हेतु रू0 16,10,000.00(सोलह लाख, दस हजार) की धनराशि, उपजिलाधिकारी, कपकोट को माह अक्टूबर, 2021 में सुन्दरढुंगा में आयी प्राकृतिक आपदा के कारण अधिग्रहित वाहनों का किराया एवं उपलब्ध करायें गयें ईधन के देयकों के भुगतान हेतु रू0 64,924.00 (चौसठ हजार, नौ सौ चौबीस) तथा उपजिलाधिकारी बागेश्वर को सुन्दरढुंगा ग्लेशियर में फंसे/मृतक बंगाली मूल के पर्यटकों हेतु बनायें गयें 03 कॉफिन (ताबूत) के देयकों के भुगतान हेतु रू0 14,100.00 (चौदह हजार एक सौ) आदि है। इसके साथ ही मुख्य शिक्षा अधिकारी बागेश्वर को वि0मो0जो0स्मा0रा0ई0का0 बागेश्वर एवं रा0इ0का0 मण्डलसेरा बागेश्वर में पुस्तकालय स्थापना 19,691.00 (उन्नीस हजार छ: सौ इकानब्बे) व मत्स्य प्रभारी बागेश्वर द्वारा जनपद के जगथाना, सुमटी और बैसानी ग्रामों में आजीविका बृद्धि हेतु कलस्टर आधारित ट्राउट मछली फार्मिग का निर्माण कार्य किये जाने हेतु प्रस्तुत प्रस्ताव 90,00,000( नब्बे लाख) के सोपक्ष प्रथम किस्त के रूप में 45,00,000 (पैतालीस लाख) की धनराशि आवंटित की। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दियें कि वे कार्य पूर्ण करने के उपरांत संबंधित उपजिलाधिकारी एवं अधि0अभि0 लोनिवि से निर्मित कार्यो का स्थलीय सत्यापन करवायें जाने उपरान्त उपयोगिता प्रमाण-पत्र निर्धारित प्रारूम में मय निर्मित किये गयें कार्यो के फोटोग्राफ सहित उपलब्ध करायें। उपजिलाधिकारी, कपकोट द्वारा अधिग्रहित वाहनों का किराया एवं ईधन पर व्यय धनराशि का भुगतान संबंधित वाहन स्वामियों एवं पंप मालिकों को कियें जाने उपरांत उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध करायें। उपजिलाधिकारी बागेश्वर द्वारा संबंधित फर्म को भुगतान किये जाने के उपरांत उपयोगिता प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराए।