यहां पीएचडी होल्डर बेटी बनी पिता की हत्या की सूत्रधार

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा– लमगड़ा में बृहस्पतिवार को आईटीबीपी के पूर्व सैनिक सुंदर लाल की हत्या मामले में पुलिस बड़ी बेटी को ही घटना का सूत्रधार मान रही है। हत्यारोपी बड़ी बेटी डिंपल पीएचडी कर देहरादून के एक निजी कॉलेज में सहायक प्रोफेसर है। वहीं बेटा रितिक एमकॉम कर चुका है। पुलिस के मुताबिक बड़ी बेटी का प्रेमी जिम ट्रेनर है। स्थानीय लोग हैरान हैं कि उच्च शिक्षित बेटी और बेटा पिता की निर्मम हत्या
कैसे कर सकते हैं। अल्मोड़ा के सीओ विमल प्रसाद ने बताया कि बड़ी बेटी डिंपल की पिता के पैसों पर नजर थी, इसकी वह लगातार मांग कर रही थी। वह चाहती थी कि पिता अपने पैसे उसके खाते में जमा कर दें। पिता से पैसे निकालने केलिए उसने अपने भाई, नाबालिग बहन को भी अपने साथ मिला लिया। उसने प्रेमी और भाई-बहन के साथ गांव आकर पिता की जान ले ली।

विदित रहे कि लमगड़ा ब्लॉक के भागादेवली गांव में दो बेटियों ने भाई और बड़ी बेटी के प्रेमी के साथ मिलकर आईटीबीपी से सेवानिवृत्त पूर्व सैनिक पिता सुंदर लाल (60) पुत्र दुर्गाराम की बृहस्पतिवार को हत्या कर दी थी।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  आर्थिक तंगी के चलते गलत मार्ग चुन शराब तस्कर बनी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार