यहां तेज रफ्तार कार ने मां-बेटे को रौंदा, मौत से मचा कोहराम…

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। तेज रफ्तार ने आज दो जिंदगियों को लील लिया है। देहरादून से बड़ें हादसे की खबर आ रही है। यहा हरिद्वार-देहरादून मार्ग पर छिद्दरवाला के समीप एक तेज रफ्तार कार ने मां बेटे को रौंद दिया। जिससे उनकी मौत हो गई है। पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ें -  यहां सड़क हादसे में 1 की मौत,9 घायल


मीडिया रिपोर्टस के अनुसार घटना रविवार प्रातः करीब 5:00 बजे की है। बताया जा रहा है कि हादसा तब हुआ है जब मां विदेश में काम करने वाले अपने बेटे को बाहर तक छोड़ने आई थी। जबकि कार चालक अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार जा रहे थे। जिसकी वजह से दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें -  39 अस्पताल में 613 बेड की है चिकित्सा सुविधा -कुंभ मेले में 132 एंबुलेंस और आठ बाइक एंबुलेंस तैनात

वहीं हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि कार हिमाचल से आ रही थी और कार सवार लोग अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार जा रहे थे। मृतकों की पहचान 41 वर्षीय त्रिलोक सिंह पुत्र जयपाल सिंह व 63 वर्षीय भवानी देवी पत्नी जयपाल सिंह निवासी छिद्दरवाला के रूप में हुई है। घटना से क्षेत्र में मातम पसर गया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999