यहां गुलदार ने महिला को बनाया निवाला, दहशत में ग्रामीण

खबर शेयर करें -

नैनीताल जिले के भीमताल ब्लॉक ग्राम की पंचायत मलुवाताल के तोक कसाइल में जंगल में चारा काट रही महिला की गुलदार के हमला में मौत हो गई. इस दौरान महिला और बच्चे ने भागकर जान बचाई. घटना के बाद से वन विभाग में हड़कंप बचा हुआ है. ग्रामीणों ने गुलदार को पकड़ने की मांग उठाई है. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम गांव और ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे जहां गुलदार ने ग्रामीणों के ऊपर भी हमला करने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें -  ग्राम प्रधान के नेतृत्व में महिलाओं ने किया जल संस्थान के अधिशासी अभियंता का घेराव

जानकारी के अनुसार, भीमताल ब्लॉक के गांव के दूरस्थ तोक कसाइल में बृहस्पतिवार शाम 35 वर्षीय इंदिरा देवी मोहन बेलवाल जानवरों के लिए चारा काट रही थी तभी घात लगाए गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया इस दौरान अन्य महिलाओं और बच्चे ने भागकर जान बचाई.मौके पर अन्य ग्रामीणों के शोर पर तेंदुआ उन पर भी हमलावर हो गया. फिर तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया. महिला की मौत के बाद से ग्रामीणों में भय का माहौल है. ग्रामीणों के मुताबिक गुलदार का काफी दिनों से आतंक है कई बार गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग से ग्रामीणों ने मांग में उठाई है। लेकिन वन विभाग हाथ पै हाथ धर बैठा रहा. घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत में हैं, साथ ही वनविभाग के प्रति रोष हैं।

यह भी पढ़ें -  कोरोना संक्रमण के प्रारंभिक रोकथाम के लिए किए जाने वाले कार्यों की सांसद अजय भट्ट ने वर्चुअल माध्यम की समीक्षा


विधायक राम सिंह कैड़ा ने डीएफओ को फोन पर घटना से अवगत कराने के साथ मृतका के परिजनों को मुआवजा देने और गांव में पिंजरा लगाने के लिए कहां है. महिला का पति मोहन बेलवाल खेतीबाड़ी कर परिवार का खर्चा चलाते हैं. घटना के बाद से दो बेटों और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999