नैनीताल। शहर में महिला पर्यटक ने शराब पीकर हंगामा खड़ा कर दिया। एक युवक के कपड़े भी फाड़ दिए। राहगीरों को गालियां दीं। बाद में पुलिस ने उसे बस में बैठाकर सख्त चेतावनी देते हुए गंतव्य के लिए रवाना कर दिया। घटना शुक्रवार शाम करीब छह बजे की है। तल्लीताल रिक्शा स्टैंड पर मुंबई से अपने पति के साथ आई महिला शराब के नशे में गालीगलौज कर रही थी। हो-हल्ला करने के साथ ही राहगीरों को पकड़कर हंगामा करने लगी। मौके पर भीड़ जुट गई। उसने एक युवक के कपड़े भी फाड़ दिए। वह किसी तरह भाग निकला।
महिला का पति भी नशे में था। बताया गया कि इस दौरान किसी ने उसके हाथ से शराब का पव्वा छीन लिया तो वह भी भड़क उठा। सूचना पर तल्लीताल के एसओ रोहिताश सिंह सागर टीम के साथ पहुंच गए। उन्होंने महिला के पति को सख्त हिदायत दी कि वह उसे ले जाए। महिला अपने पति के साथ बस स्टेशन की ओर चली गई।
वहीं रामनगर में एक नाबालिग लड़की को युवक बहला-फुसलाकर ले गया। कोतवाली पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। स्वजनों ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बेटी घर से 60 हजार रुपये व जेवर भी ले गई है।
पुलिस ने बताया कि आरोपित मोहल्ला बंबाघेर निवासी रिंकू पुत्र ठाकुर के खिलाफ धारा 363, 366 व पाक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपित व लड़की की लोकेशन तलाशी जा रही है