यहां श्रमिक की मौत पर फैक्ट्री में हुआ जमकर हंगामा

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर। सिडकुल स्थित नेस्ले फैक्ट्री में आज सुबह काम के दौरान एक श्रमिक की मौत हो गई। चिकित्सकों के अनुसार हार्ट अटैक से उसकी मौत हुई। इसकी खबर जब अन्य श्रमिकों को हुई तो वह जिला अस्पताल में जमा हो गए और जमकर हंगामा किया।

श्रमिकों का आरोप था कि फैक्ट्री प्रबंधन लगातार उनका उत्पीड़न कर रहा है। उनका आंदोलन जारी है और इसी आंदोलन की कड़ी अल्मोड़ा का रहने वाला खुशाल सिंह रावत बना। वह लगातार मांगो को लेकर अपनी आवाज उठा रहा था, लेकिन प्रबंधन सुनवाई नहीं कर रहा था, जिससे उसे हार्ट अटैक आया। इस घटना को लेकर पोस्टमार्टम हाउस पर भी जबरदस्त हंगामा हुआ और उसके बाद श्रमिकों ने फैक्ट्री में घुसकर हंगामा किया। पुलिस ने जैसे-जैसे स्थिति को नियंत्रित किया। श्रमिकों के समर्थन में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल भी पहुंच गए। उन्होंने मृतक के परिवार के लोगों को उचित मुआवजा दिया जाने की मांग की। खबर लिखे जाने तक फैक्ट्री प्रबंधन और श्रमिक संगठन के बीच वार्ता का दौर जारी था।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  शून्य से नीचे पारे में ITBP के जवान बर्फ पर ऐसे दे रहे पहरा,देखे वीडियो

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999