अंकिता भंडारी हत्याकांड: VIP के नाम का खुलासा नहीं किया तो बड़ी संख्या में मुंडवाएंगे सिर- गोदियाल

खबर शेयर करें -

अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में सियासत का पारा चरम पर है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदिया ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि मामले में वीआईपी के नाम खुलासा नहीं किया गया तो कांग्रेसी बड़ी संख्या में सिर मुंडवाकर बाय पोस्ट मुख्यमंत्री धामी को केस दान करेंगे। वहीं उन्होंने महिला मोर्चा की अध्यक्ष और महामंत्री के सिर मुंडवाने पर उनकी पीठ थपथपाई।

यह भी पढ़ें -  प्रदेश के पांचो सीट बीजेपी की झोली में,पढे खबर

बीजेपी के सवाल उठाने पर दिया जवाब

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट द्वारा कांग्रेसी महिलाओं के सिर मुंडवाने पर उठाए गए सवाल को लेकर गणेश गोदिया ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि पहले महेंद्र भट्ट को दिवंगत सुषमा स्वराज के उस बयान को देखना चाहिए जिसमें सुषमा स्वराज ने कहा था कि यदि सोनिया गांधी प्रधानमंत्री बनती है तो वह सिर मुंडवा कर विरोध करेंगी। साथ ही सनातन के सवाल पर महेंद्र भट्ट को हिंदू धार्मिक ग्रंथो को पढ़ने की सलाह भी दी। महेंद्र भट्ट ने कहा था कि कांग्रेस के नेताओं ने महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं पर दबाव बनाकर उनके सिर मुंडवाये इससे देवभूमि की सनातन सांस्कृतिक परंपरा को कांग्रेस ने बदनाम करने का काम किया है। गणेश गोदियाल ने हिंदू धार्मिक ग्रंथो का हवाला देते हुए ऐसे कई वाक्य गिनाए जिसमें केस दान किए गए थे। कहा कि बीजेपी के नेताओं का ज्ञान अधूरा है वह अपना ज्ञानवर्धन करें।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999