युवाओं द्वारा राह चलती महिला के साथ अभद्र व्यवहार का वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें -

उधम सिंह नगर जिले में कुछ युवाओं द्वारा एक राह चलती महिला के साथ छेड़छाड़ का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। इस मामले में पुलिस तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
उधम सिंह नगर जिले के खटीमा की लोहियाहेड रोड पर सोशल मीडिया रील बनाने के लिए क्षेत्र के कुछ युवाओं द्वारा राह चलती महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें -  घर से गायब युवती को पुलिस ने बरामद किया

तीन अभियुक्तों की हुई पहचान
पुलिस ने इस मामले में तीन अभियुक्तों की पहचान कर ली है। महिला से अभद्रता करने वाले आरोपी तीनों युवकों गौरव बिष्ट, सागर धामी और अमन ऐरी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि पुलिस द्वारा इस मामले में उच्च अधिकारियों के निर्देश पर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  गोला खनन संघर्ष समिति लंबे समय से धरने में बैठे ओवरलोड को लेकर कोर्ट में गए थे आज कोर्ट में ओवरलोड न आने पाए परिवहन विभाग को सख्त निर्देश दिए

बीते दिनों हुआ था वीडियो वायरल
उधम सिंह नगर जिले के एसपी सिटी मनोज कत्याल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि खटीमा में सोशल मीडिया पर बीते दिनों तीन युवकों द्वारा एक महिला से अभद्र व्यवहार करने का वीडियो वायरल हो रहा था। जिस पर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर वायरल वीडियो में घटित घटना की जानकारी लेकर पुलिस द्वारा पीड़ित पक्ष एवं अभियुक्तों को चिन्हित कर महिला से अभद्रता करने के तीनों आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। संबंधित धाराओं के तहत वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Advertisement