
आतंकियों(Terrorists) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार (bihar) में जैश-ए-मौहम्मद (jaish-e-mohammed) के तीन आतंकी घुस गए है। इसी के चलते बिहार पुलिस मुख्यालय की तरफ से गुरुवार 28 अगस्त को हाई अलर्ट जारी किया गया। इस खबर के बाद से ही हलचल मच गई है। सुरक्षा के चलते पुलिस मुख्यालय और वरीय पदाधिकारी भी एक्शन मोड पर हैं।
बिहार में घुसे जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी Jaish-e-Mohammed 3 Terrorist
मिली जानकारी के अनुसार तीनों आतंकी नेपाल के रास्ते से बिहार में घुसे। तीनों पाकिस्तान के है। जहां हसनैन अली रावलपिंडी, आदिल हुसैन उमरकोट और मो. उस्मान बहावलपुर का रहने वाला है। तीनों के तीनों जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़े हुए हैं।
हाई अलर्ट हुआ जारी
बिहार पुलिस मुख्यालय ने इन तीनों आतंकियों की तस्वीर शेयर की है। साथ ही सभी के पासपोर्ट से संबंधित जानकारी सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों के साथ शेयर कर दी गई है। बिहार में विधानसभा चुनाव होने है। ऐसे में आतंकी गतिविधियों पर पुलिस की लगातार नजर है। इसी बीच इस खबर के बाद हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।