रामनगर में लव जिहाद व धर्मांतरण के विरोध में हिंदूवादी संगठनों का प्रदर्शन, आज होगी बैठक

खबर शेयर करें -

रामनगर। शहर में लव जिहाद व धर्मांतरण के खिलाफ हिंदूवादी संगठनों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को विभिन्न हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और सांकेतिक पुतला दहन कर कड़ा विरोध जताया।

कुछ दिन पूर्व सामने आए मामले में एक मुस्लिम छात्रा द्वारा अपनी सहपाठी हिंदू छात्रा को बुर्का पहनाकर मुस्लिम युवक से मिलाने की घटना से शहर में तनाव का माहौल बना हुआ है। इस घटनाक्रम के बाद हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश व्याप्त है।

यह भी पढ़ें -  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने 2006 से परेशान परिवार को 24 दिन में दिलाया न्याय

संगठन प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस मामले में कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यदि इस घटना में किसी गिरोह की संलिप्तता है तो उसका पर्दाफाश किया जाए। साथ ही धर्म परिवर्तन कराने वाले मौलाना-मौलवियों और वशीकरण करने वाले तांत्रिकों के खिलाफ विशेष मुहिम चलाने का भी अनुरोध किया गया।

कल होगी बैठक
हिंदूवादी संगठनों ने घोषणा की है कि कल 22 सितंबर को सिद्धेश्वर मंदिर, घास मंडी में प्रातः 11 बजे बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में लव जिहाद व धर्मांतरण के खिलाफ जन-जागरण अभियान, संगठनों की भूमिका, अभिभावकों की जिम्मेदारी और धर्माचार्यों के मार्गदर्शन पर चर्चा की जाएगी। साथ ही मौजूदा घटनाक्रम पर पुलिस प्रशासन की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा भी होगी।

यह भी पढ़ें -  38th National Games : सफल आयोजन से बड़ी लकीर खींच गया उत्तराखंड, सीएम धामी की लीडरशिप भी फिर हुई साबित

इस दौरान राजू यादव, भावना भट्ट, जयप्रकाश जोशी, पूरन नैनवाल, मदन जोशी, नीमा मठपाल, सुभाष ध्यानी, राहुल रावत (सभासद), पारस गोला (सभासद), शिवी अग्रवाल (सभासद), अनुज मिश्रा, त्रिभुवन अस्वाल, अंजलि रावत, नगर मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र खाती, भरत तिवारी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999