बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अत्याचार का विरोध, गांधी पार्क में हिंदुओं ने किया प्रदर्शन

खबर शेयर करें -

बांग्लादेश

बांग्लादेश में हिंदू समाज सहित तमाम अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ रविवार को गांधी पार्क में हिंदुओं ने प्रदर्शन किया। सभी धर्मों के संतों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा वसुधैव कुटुंबकम् की भावना रखने वाले भारत देश का हिंदू समाज आज बांग्लादेश के सभी अल्पसंख्यक वर्ग के साथ खड़ा है।

अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ किया प्रदर्शन

ऊधम सिंह नगर जिले के दिनेशपुर में आज बांग्लादेश में हिंदू समाज सहित तमाम अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ हिंदुओं ने प्रदर्शन किया। भारत सरकार से मांग की है भारत सरकार से पड़ोसी देश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा की घटनाओं को रोकने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की गई।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी, कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत के सामने 6 से 7 करोड़ के गबन का मामला जनसुनवाई

बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग

मानवाधिकार मंच के तत्वाधान में गांधी पार्क में हिंदुओं की विशाल महासभा का आयोजन संयोजक समरपाल नेतृत्व में किया गया। इसमें काफी संख्या में हिंदू समाज के महिलाओं, पुुरुषों, युवाओं के साथ बच्चों ने भी प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि देश में राजनीति करने वालों ने इंसान को जाति धर्म में बांटकर नफरत फैलाने का काम किया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी:सेवानिवृत्त कैप्टन की गौला बैराज में मिली लाश पुलिस जांच में जुटी

कार्यक्रम में रुद्रपुर के विधायक शिव अरोरा, पूर्व कैबिनेट मंत्री गदरपुर के विधायक अरविंद पांडे, राज्य मंत्री उत्तम दत्ता भाजपा संगठन मंत्री विकास शर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुघ और विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवा संघ एवं भाजपा के तमाम वरिष्ठ कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्र में हिंदूवादी लोग पहुंचे। सभी ने इस मामले में काफी आक्रोश व्यक्त किया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999