होली पर्व व शब-ए-बरात पर्व के दृष्टिगत बैठक

Ad
खबर शेयर करें -

कोतवाली,लालकुआं ,भवाली ,मल्लीताल, थाना तल्लीताल, थाना मुखानी,थाना मुक्तेश्वर, थाना कालाढुंगी, थाना में देवेन्द्र सिंह पींचा पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल, जगदीश चन्द्र अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी , बलजीत सिह भाकुनी क्षेत्राधिकारी रामनगर, प्रमोद शाह क्षेत्राधिकारी लालकुआ, अनुषा बडोला क्षेत्राधिकारी भवाली, विजय थापा क्षेत्राधिकारी नैनीताल की अध्यक्षता में जनपद के समस्त थानों में सीएलजी सदस्यों, गणमान्य व्यक्तियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में आगामी होली पर्व व शब-ए-बरात पर्व के दृष्टिगत केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा निर्गत कोविड-19 की गाइडलाइंस के अनुसार आपसी भाईचारे के साथ मनाये जाने की अपील की गई। तथा सभी को निर्देशित किया गया कि होली रंगों का पर्व है, आपसी भाईचारे के साथ होली पर्व मनाएं। सभी एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें तथा आपस में साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखें। उन्होंने क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए कहा कि शांति व्यवस्था बनाये रखने मे लोग पुलिस का सहयोग करें व महत्वपूर्ण सूचनाओं को पुलिस हैल्पलाईन न- 112 या थाने में तत्काल देना हेतु जागरूक किया गया इसके अतिरिक्त वर्तमान समय में बढ़ रही साइबर अपराधों, युवाओं में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम करने हेतु जनपद पुलिस द्वारा जारी हेल्प लाइन नम्बरों पर सूचना देने हेतु सभी को जागरूक एवं पुलिस सहयोग करने की अपील की गयी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999