:15 जून तक कैंची धाम में आवाजाही के लिए बनाए गए हैं नए नियम, पढ़िए पूरी ख़बर

खबर शेयर करें -

प्रदेश के भावली में स्थित विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम के स्थापना दिवस के उपलक्ष में जल्द ही मेला लगने जा रह है बता दें की इस को सफल बनाने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी है। आपको बता दें की पुलिस ने बीते शनिवार से 15 जून तक भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ को आवाजाही करने वाले भारी वाहनों का समय रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तय कर दिया है। बता दें की बाबा नीम करौली की स्थापना दिवस 15 जून को हर वर्ष भव्य मेले और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है किसको लेकर सारी तैयारियां कर ली गई है। और उधर यातायात को देखते हुए भी पुलिस अपनी तैयारियां कर ली है।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल द्वारा नव नियुक्त पी0एल0वी0 का पॉच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

बता दें की पुलिस ने अति आवश्यक वाहनों में शामिल दूध, सब्जी, मेडिकल, पेट्रोल वाहनों को छूट दी है। पुलिस इन वाहनों को बारी-बारी से मार्ग पर यातायात व्यवस्था को देखते हुए भेजेगी।

आपको बता दें की भवाली-भीमताल सीओ नितिन लोहानी ने जानकारी देते हुए बताया कि कैंची मेले को लेकर पुलिस-प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। सीओ ने बताया कि शनिवार रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक ही कैंची मार्ग पर पहाड़ को आने-जाने वाले भारी वाहनों की आवाजाही हो सकेगी। रानीखेत मार्ग से आने वाले भारी वाहनों को भी छह बजे बाद रोक दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्वारब से आने वाले भारी वाहनों को सुबह 5 बजे के बाद डायवर्ट करते हुए नथुवाखान-रामगढ़ होते हुए भवाली की ओर भेजा जाएगा। सीओ ने कहा कि अति आवश्यक वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी लेकिन मार्ग पर यातायात व्यवस्था को देखते हुए इन वाहनों को छोड़ा जाएगा। सीओ ने बताया कि 13 जून को कैंची मेले में यातायात व्यवस्था को लेकर विस्तृत प्लान तैयार कर दिया जाएगा। उन्होंने कैंची आने वाले श्रद्धालुओं और सैलानियों से पुलिस को सहयोग करने की अपील की है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999