माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार , जिले में 15.02.2024 से 29.02.2024 तक संचालित विशेष साइबर अपराध जागरूकता अभियान के दृष्टिगत ,सचिव ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्रीमती बीनू गुलयानी द्वारा दिनांक 17.02.2024 को जी डी गोएंका विद्यालय के शिक्षक एवं छात्रों के लिए, आयोजित जागरूकता अभियान के दौरान साइबर अपराध के विषय पर जागरूक किया गया। उपरोक्त शिविर में बालको को विभिन्न प्रकार जैसे की ए .आई. टूल्स, लिंक्स , ओ. टी.पी .से हो रहे साइबर अपराध की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई,तथा अपराध से बचने के लिए बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियों के संबंध में जागरूक किया गया । जागरूकता कार्यक्रम में उपरोक्त के अतिरिक्त लैंगिक अपराध से बालको का संरक्षण अधिनियम , किशोर न्याय अधिनियम ,जेंडर जस्टिस आदि विषयों पर जागरूक किया गया। उपरोक्त के अतिरिक्त ,शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकलाप, निःशुल्क विधिक सहायता, लीगल एड क्लिनिक, महिलाओ के अधिकार ,नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, हेल्पलाइन पोर्टल LSMS एवं LAIS आदि विषयों पर जागरूक किया गया। उपरोक्त शिविर में पुलिस विभाग से एस आई कु.सिमरन द्वारा भी छात्रों को विभिन्न प्रकार से घटित हो रहे साइबर अपराध से ,उदाहरण सहित अवगत कराया तथा इस अपराध से बचने के हेतु आवश्यक सावधानियों से जागरूक किया।कार्यक्रम का संचालन पी एल वी श्री नवाब खान द्वारा किया गया।
माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार , जिले में संचालित विशेष साइबर अपराध जागरूकता अभियान
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999