खौफनाक वारदात: रास्ते पर पटाखे जलाने पर युवक पर डाला तेजाब, गंभीर रूप से झुलसा

खबर शेयर करें -

chehre par tejab fenka haridwar

रुड़की के भिक्कमपुर गांव में दीपावली की रात खुशियों का माहौल उस वक्त दहशत में बदल गया, जब पटाखे जलाने की मामूली बात पर एक युवक पर तेजाब फेंक दिया गया। देर रात घर के बाहर पटाखे जलाने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। गुस्से में आए एक ग्रामीण ने छत से नीचे खड़े युवक के ऊपर तेजाब डाल दिया।

रुड़की में सड़क पर पटाखे फोड़ने पर डाला तेजाब

तेजाब गिरते ही युवक दर्द से तड़प उठा और चीखने-चिल्लाने लगा। उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। वहां का मंजर देख लोगों के होश उड़ गए। युवक गंभीर रूप से झुलस चुका था। गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी व्यक्ति को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

यह भी पढ़ें -  खनन निदेशक को गेस्ट हाउस में बंधक बनाकर मांगी 50 लाख रुपये की रंगदारी

युवक की हालत नाजुक

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों के अनुसार युवक के शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर जलन है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी मची हुई है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999