हरिद्वार के बहादराबाद में बुधवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। मिली जानकरी के मुताबिक पांच युवक हरियाणा से हरिद्वार घूमने आ रहे थे। रास्ते में बहादराबाद के पास उनकी कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि हादसा शनि मंदिर के पास हुआ।हादसे के वक्त आस-पास मौजूद लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि कार सवार आदित्य(38)पुत्र हवा सिंह, केयर सिंह(35) पुत्र दिलीप सिंह, मनीष(36) पुत्र बलवान मौके पर ही मौत हो गई।जबकि दो घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्रकाश(40) पुत्र रघुवीर को मृत घोषित कर दिया। जबकि पांचवे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है
हरिद्वार में भीषण सड़क हादसा, चार की मौत एक गंभीर रूप से घायल
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999