कोरोना वैक्सीनेशन कराने हेतु रजिस्ट्रेशन के कैसे करें-जानें

खबर शेयर करें -

कृपया यह मैसेज अपने वरिष्ठ जनों एवं अभिभावकों तक जरूर पहुंचावें।

कोविड-19 हेतु सीनियर सिटीजन या वरिष्ठ नागरिक कैसे रजिस्टर करें,निन्म बिंदुओं को समझे-

१.Co-win app का प्रयोग करें या Arogya Setu app या cowin.gov.in पर लॉगिन करें।

२. अपना मोबाइल नंबर डालें।

३. आपको अपना अकाउंट बनाने हेतु एक otp प्राप्त होगा।

यह भी पढ़ें -  कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण व उसके बेहतर उपचार के लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

४. अपना नाम उम्र लिंग एवं अपने पहचान सम्बंधित दस्तावेज को भरे।

५. यदि आप 45 साल से ऊपर के हैं तो आपको अपने बीमारी संबंधित डॉक्टर के सर्टिफिकेट को भी भरना पड़ेगा।

६. उपलब्ध covid 19 टीकाकरण सत्र स्थलों एवं तारीखों से आप अपना उपयुक्त टीकाकरण सत्र स्थल (सेंटर) एवं तारीख का चयन करें।

७. एक मोबाइल नंबर से चार हितग्राहियों का पंजीयन किये जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें -  200 करोड़ मनी लांड्रिंग केस में ईडी के सामने पेश हुई जैकलीन

८. ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो अपना पंजीयन खुद नहीं कर सकते हैं वह जन सुविधा केंद्र या कामन सर्विस सेंटर के पास जाकर भी अपना पंजीयन करा सकते हैं ।

९.एक कॉल सेंटर नंबर 1075 का भी उपयोग इसके लिए किया जा सकता है।

कृपया अपने संबंधित सभी लोग को यह मैसेज भेजे जिससे वह भी अपने परिचित का टीकाकरण करा सकें।

यह भी पढ़ें -  दिल का दौरा पड़ने से विधायक की बेटी का निधन

नोट- सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में टीकाकरण की सुविधा निःशुल्क है।

https://selfregistration.cowin.gov.in/
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999