कोरोना वैक्सीनेशन कराने हेतु रजिस्ट्रेशन के कैसे करें-जानें

खबर शेयर करें -

कृपया यह मैसेज अपने वरिष्ठ जनों एवं अभिभावकों तक जरूर पहुंचावें।

कोविड-19 हेतु सीनियर सिटीजन या वरिष्ठ नागरिक कैसे रजिस्टर करें,निन्म बिंदुओं को समझे-

१.Co-win app का प्रयोग करें या Arogya Setu app या cowin.gov.in पर लॉगिन करें।

२. अपना मोबाइल नंबर डालें।

३. आपको अपना अकाउंट बनाने हेतु एक otp प्राप्त होगा।

यह भी पढ़ें -  प्रेमिका से मिलने गए युवक को ग्रामीणों ने उतारा मौत के घाट

४. अपना नाम उम्र लिंग एवं अपने पहचान सम्बंधित दस्तावेज को भरे।

५. यदि आप 45 साल से ऊपर के हैं तो आपको अपने बीमारी संबंधित डॉक्टर के सर्टिफिकेट को भी भरना पड़ेगा।

६. उपलब्ध covid 19 टीकाकरण सत्र स्थलों एवं तारीखों से आप अपना उपयुक्त टीकाकरण सत्र स्थल (सेंटर) एवं तारीख का चयन करें।

७. एक मोबाइल नंबर से चार हितग्राहियों का पंजीयन किये जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें -  सर्दियों में बुजुर्ग बन सकते हैं निमोनिया का आसान शिकार, इन तरीकों से कर सकते हैं बचाव

८. ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो अपना पंजीयन खुद नहीं कर सकते हैं वह जन सुविधा केंद्र या कामन सर्विस सेंटर के पास जाकर भी अपना पंजीयन करा सकते हैं ।

९.एक कॉल सेंटर नंबर 1075 का भी उपयोग इसके लिए किया जा सकता है।

कृपया अपने संबंधित सभी लोग को यह मैसेज भेजे जिससे वह भी अपने परिचित का टीकाकरण करा सकें।

यह भी पढ़ें -  इमरान खान मेरा बड़ा भाई है, उसने मुझे बहुत प्यार दिया-सिद्दू

नोट- सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में टीकाकरण की सुविधा निःशुल्क है।

https://selfregistration.cowin.gov.in/
Advertisement