नेशनल गेम्स के उद्घाटन पर कैसा रहेगा देहरादून का मौसम?, IMD ने जारी किया पूर्वानुमान

Ad
खबर शेयर करें -
Uttarakhand weather

उत्तराखंड में आज से नेशनल गेम्स का आगाज होने जा रहे है. इस दौरान बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल, पांडवज बैंड और पवनदीप राजन जैसे कलाकार राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ पर अपने सुरों से समां बांधेंगे. 25 हजार लोग इस भव्य ओपनिंग सेरेमनी में शिरकत करने वाले हैं. ऐसे में सभी लोग जानना चाहते होंगे की देहरादून का मौसम आज कैसा रहेगा.

यह भी पढ़ें -  Garhwali Film ‘Rikhuli अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के लिए हुई नॉमिनेट, अंधविश्वास पर आधारित है फिल्म की कहानी

नेशनल गेम्स के उद्घाटन पर कैसा रहेगा देहरादून का मौसम?

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 28 जनवरी को मौसम शुष्क बना रहेगा. हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिले में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इन जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट रहेगा. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 31 जनवरी तक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. जिस वजह से ठंड का अहसास थोड़ा कम होगा. हालांकि हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में कोहरा छाने से ठंड परेशां कर सकती है.

यह भी पढ़ें -  Mahakumbh 2025: तीसरे दिन भी लोगों की आस्था में नहीं दिखी कमी, संगम में लगाई डुबकी, आज से महाकुंभ अनुभूति केंद्र भी खुला

सोमवार को कैसा था उत्तराखंड में मौसम?

बता दें बीते सोमवार को राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान 22.3 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 6.8 सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं पंतनगर का अधिकतम तापमान 21.7 डिग्री सेल्सियस रहा और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 20.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री रहा. जबकि नई टिहरी का अधिकतम तापमान 18.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री रहा.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999