उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद अंतर्गत काफलिगैर तहसील के झिरोली थानाक्षेत्र के कभड़ा गांव में जलसंस्थान के पीटीसी पद पर कार्य करने वाले नन्दन सिंह मेहता की संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लथपथ शव गाँव के ही बेषाणी गदेरे में शव मिलने से सनसनी फैल गई।
गांव में ही पीटीसी पद पर कार्य करने वाले नन्दन सिंह पुत्र स्व हिम्मत सिंह गांव के समीप ही लोगों को खोजबीन के दौरान मृत अवस्था मे मिला, तभी जगह जगह खोजबीन के बाद बैसाणी गदेरे में खोजबीन के दौरान ग्रामीणों को मृत अवस्था मे खून से लथपथ अवस्था में मृतक का शव दिखा। जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गई। वही मामले में ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद झिरोली पुलिस एसओजी प्रभारी प्रह्लाद सिंह, पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा भी मौके पर पहुँचे, पुलिस ने घटनास्थल का गहनता से मौका मुआयना किया, साथ ही घटनास्थल के आसपास महत्वपूर्ण सुराग एकत्र किए। शव को कब्जे में लिया। शव का पंचनामा भरकर को मोर्चरी में रखवा कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है।
वही पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। एसओजी की टीम भी मौके पर गहनता से जांच में जुटी है, घटना में प्रथम दृष्टया मामला हत्या किए जाना प्रतीत हो रहा है, जल्द मामले में पुलिस मामले का खुलासा कर लेगी, और दोषियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी।