
Maharani 4 OTT Release Date: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने अपनी सीरीज महारानी 4(Maharani 4) से ओटीटी पर जलवा बिखेर रखा है। दर्शकों को ये सीरीज काफी पसंद आई। जिसके चलते इसका चौथा सीजन आ रहा है। इसी बीच इस मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘महारानी 4’ का ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। साथ ही फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है। एक बार फिर रानी भारती पावरफुल अवतार में नजर आएंगी। इस बार वो सीधा प्रधानमंत्री से भिड़ने वाली है।
हुमा कुरैशी की सीरीज का धांसू ट्रेलर जारी Maharani 4 Trailer
सोनी लिव ने इंस्टाग्राम पेज पर सीरीज का ट्रेलर शेयर किया है। जिसकी शुरुआत हुमा कुरैशी के साथ होती है। वो प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचती है। दोनों के बीच बातचीत होती है। इसमें उनका एक दमदार डायलॉग भी है। जिसमें वो कहती हैं कि “अगर आप हमारे जानी दुश्मन के साथ मिलकर हमें तंग करेंगे, तो आपका सिहांसन खींच लेंगे।”
कब और कहां रिलीज होगी सीरीज ‘महारानी 4’ Maharani 4 OTT Release Date
ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा गया, “शेरनी अपने घर की रक्षा के लिए लौटी! रानी अपनी अब तक की सबसे बड़ी लड़ाई के लिए तैयार है। #महारानी4, 7 नवंबर से सिर्फ़ सोनी लिव पर स्ट्रीमिंग।” जिसका मतलब है कि सीजन 4 सात नवंबर को रिलीज की जाएगी