ड्यूटी के दौरान नैनीताल पुलिस का मानवीय चेहरा एक बार फिर से हुआ उजागर चौकी खैरना पुलिस ने गंभीर रूप से चोटिल गुमशुदा बुजुर्ग को तुरंत अस्पताल पहुंचाकर बचा ली जान

खबर शेयर करें -


आज दिनांक 1 अप्रैल 2023 को चौकी खैरना में पुलिस कंट्रोल रूम 112 के माध्यम से सूचना मिली कि चौकी क्षेत्र अंतर्गत सोमवारी मंदिर खैरना में एक बुजुर्ग व्यक्ति घायल अवस्था में विगत दो-तीन दिन से पड़ा हुआ है जो बोल भी नहीं पा रहा है।
इस सूचना पर चौकी प्रभारी खैरना भवाली उप निरीक्षक दिलीप कुमार व कांस्टेबल जगदीश धामी मौके पर पहुंचकर घायल बुजुर्ग का रेस्क्यू किया और स्थानीय लोगों की मदद से गरमपानी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार चल रहा है।
चूंकि बुजुर्ग घायल व्यक्ति बोल भी नहीं पा रहे थे अतः इनके पास मिली एक जन्मकुंडली आधार पर बुजुर्ग व्यक्ति का नाम अंबा दत्त जोशी, पुत्र शिव दत्त जोशी, उम्र 54 वर्ष निवासी ग्राम चापड़ जिला अल्मोड़ा हाल निवासी हल्द्वानी ज्ञात हुआ। पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद उनके परिजनों से संपर्क कर सूचना दी गई है तथा परिजनों के अस्पताल पहुंचने पर सकुशल उनके सुपुर्द किया गया परिजनों द्वारा बताया गया कि उक्त गुमशुदा व्यक्ति विगत दिनों से गुमशुदा थे और परिजनों द्वारा उनकी तलाश की जा रही थी वृद्ध व्यक्ति के सकुशल मिलने पर परिजनों द्वारा नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

                    *मीडिया सेल*
                *जनपद नैनीताल*।
Advertisement
यह भी पढ़ें -  केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने चोरगलिया क्षेत्र में मछली वन के पास लंबे समय से बन रहे टंच वियर के शुरू नहीं किए जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की