उत्तराखंड में घटिया नमक सप्लाई पर हंगामा: मोर्चा ने खाद्य मंत्री की भूमिका पर उठाए सवाल

खबर शेयर करें -

jan sangharsh morcha

उत्तराखंड में घटिया और मिलावटी नमक मामले को लेकर नई बहस छिड़ गई है। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने खाद्य मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए है। जन संघर्ष मोर्चा का कहना है कि इस पूरे प्रकरण में वास्तविक जिम्मेदारों को बचाया जा रहा है, जबकि निर्दोष राशन विक्रेताओं को नोटिस जारी किए जा रहे हैं।

जन संघर्ष मोर्चाने खोला ने खोला खाद्य मंत्री के खिलाफ मोर्चा

विकासनगर में पत्रकार वार्ता करते हुए रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि घटिया नमक खरीद में मिलीभगत और कमीशनखोरी के मामले में नोटिस खाद्य मंत्री को जारी होना चाहिए था, लेकिन इसके बजाय राशन विक्रेताओं और अन्य लोगों को नोटिस थमा दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सील बंद पैक नमक ही विक्रेताओं को दिया गया था, जिसे उसी रूप में उपभोक्ताओं तक पहुंचाया गया। ऐसे में विक्रेताओं का इसमें क्या दोष है।

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ के नाम पर सियासत, हरीश रावत सरकार के कार्यकाल तक पहुंची आंच, गायक कैलाश खेर का भी जुड़ा नाम

राशन विक्रेताओं को भेजे नोटिस को वापस लेने की मांग

नेगी ने आरोप लगाया कि यह नमक खाद्य मंत्री के इशारे पर खरीदा गया और कमीशनखोरी के चलते जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया गया। उन्होंने कहा कि मोर्चा ने कई महीने पहले ही अघुलनशील और घटिया नमक मामले पर सरकार और खासतौर से खाद्य मंत्री को चेताया था, लेकिन चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया गया। मोर्चा ने मांग की है कि सरकार खाद्य मंत्री की मिलीभगत के मामले में संज्ञान ले और कमीशनखोरी की जांच कराए। साथ ही राशन विक्रेताओं को जारी नोटिस तुरंत वापस लिए जाएं

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999