पति-पत्नी ने खाया जहर, पति की मौत, पत्नी गंभीर हालत में सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती

खबर शेयर करें -


दंपती ने जहर खाया, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर

हल्द्वानी। घरेलू क्लेश के चलते पति-पत्नी ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया यहां बेतालघाट विकासखंड के ऊंचाकोट गांव में दंपती ने अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ खा लिया। आनन फानन में दोनों गंभीर हालत में निजी वाहन से उपचार के लिए सीएचसी गरमपानी लाया गया। इस बीच पति ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया, जबकि पत्नी को सीएचसी गरमपानी में प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत में हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। घटना से ग्रामीण हैरान हैं। पति-पत्नी ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसका खुलासा नहीं हो सका है।

यह भी पढ़ें -  देहरादून गैंगरेप के पांचों आरोपी गिरफ्तार, बस को FSL जांच के लिए भेजा लैब


ऊंचाकोट गांव के पूर्व ग्राम प्रधान विजय कुमार (52) पुत्र हरीश चंद्र और उनकी पत्नी सुनीता देवी ने रविवार शाम को अपने घर में विषाक्त पदार्थ खा लिया। इसके बाद सुनीता ने विषाक्त पदार्थ खाने की जानकारी फोन पर अपने घर से कुछ दूरी पर रहने वाली अपनी देवरानी को दी। यह बात सुन देवरानी के पैरों तले जमीन खिसक गई। इस पर उसने अपने पति प्रमोद को यह बात बताई। पूर्व प्रधान विजय कुमार के भाई प्रमोद कुमार ने तुरंत गांव में रहने वाले होमगार्ड जवान आनंद बल्लभशास्त्री को फोन से इस मामले की जानकारी दी और वह मौके की ओर दौड़ा। आनन-फानन में होमगार्ड आनंद बल्लभ भी घटना स्थल पर पहुंचे गए। वहां दोनों की हालत देख होमगार्ड जवान के होश उड़ गए। स्वजन व ग्रामीणों की मदद से होमगार्ड आनंद बल्लभनिजी वाहन से बेसुध पति-पत्नी को लेकर सीएचसी गरमपानी के लिए रवाना हुआ। इस बीच पूर्व प्रधान विजय कुमार ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया जबिक उनकी पत्नी सुनीता को प्राथमिक उपचार देने के बाद सीएचसी गरमपानी से 108 एंबुलेस सेवा से हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। सुनीता की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999