प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी, गुमशुदगी की झूठी कहानी से पुलिस को किया गुमराह

खबर शेयर करें -

 

देहरादून, डोईवाला। देहरादून में एक सनसनीखेज हत्या का खुलासा हुआ है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और मामले से बचने के लिए थाने में झूठी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

दिनांक 01 जुलाई 2025 को उज्जवल कॉलोनी, गूलर घाटी रोड, डोईवाला निवासी हेमलता ने कोतवाली डोईवाला में शिकायत दी कि उसके पति नरेंद्र सिंह 28 जून 2025 से लापता हैं। इस पर गुमशुदगी संख्या 40/25 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई और नरेंद्र की तलाश शुरू हुई।

यह भी पढ़ें -  कल उत्तराखंड दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, शीतकालीन भ्रमण का देंगे संदेश, जानें शेड्यूल

इसी दौरान 1 जुलाई को गूलर घाटी नदी से एक अज्ञात शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान नरेंद्र सिंह के रूप में की गई। मौत संदिग्ध लगने पर एसएसपी देहरादून के निर्देश पर पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू की।

पुलिस ने घटनास्थल और मृतक के घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स की जांच की। जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी हेमलता का पड़ोसी गुफरान पुत्र इस्लाम निवासी नकरौंदा, डोईवाला से प्रेम संबंध था। इस जानकारी के बाद गुफरान को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

यह भी पढ़ें -  बागेश्वर: सरयू नदी उफान पर, डूबे सभी घाट,देखे वीडियो

कड़ी पूछताछ में गुफरान ने स्वीकार किया कि उसने हेमलता के साथ मिलकर नरेंद्र की हत्या की योजना बनाई थी।

गुफरान ने 28 जून को नरेंद्र को शराब पिलाने के बहाने गूलर घाटी नदी के किनारे बुलाया। उसने शराब में चूहे मारने की दवा मिलाई, जिससे नरेंद्र बेहोश हो गया। इसके बाद गुफरान ने उसका सिर पकड़कर नदी में डुबो दिया और उसकी हत्या कर दी। हत्या के तीन दिन बाद, योजना के अनुसार, हेमलता ने थाने में पति की गुमशुदगी दर्ज कराई, ताकि किसी को उन पर शक न हो।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: तेज रफ्तार ट्रक ने टुक-टुक में मारी, महिला मौत, पति और रिश्तेदार घायल

पुलिस ने दोनों आरोपियोंकृहेमलता (35 वर्ष) और गुफरानकृको गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ थाना डोईवाला में मु0अ0सं0 186/25 धारा 103(1)/238 /61(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999