पति ने की पत्नी की हत्या, पिता के साथ मिलकर घर के अंदर ही दफनाया, सन्न रह गया इलाका

खबर शेयर करें -

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में महाराजगंज थाना अंतर्गत एक सनसनीखेज वारदात हुई है. यहां जजमानपुर गांव में 22 साल की महिला की उसके पति ने हत्या कर दी. इसके बाद शव को घर के अंदर ही दफना दिया. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार है. पुलिस ने शव को आरोपी के घर से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, महाराजगंज के जजमानपुर गांव में अनीता नाम की महिला को उसके पति और ससुर ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद घर में ही डेडबॉडी को दफना दिया. इसके बाद घर के सभी लोग फरार हो गए. इस बारे में जब ग्रामीणों को पता चला तो सूचना पुलिस को दी. जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा तोड़कर घर की तलाशी ली. इसके बाद कमरे को खुदवाकर पुलिस ने महिला की लाश बरामद कर ली.

यह भी पढ़ें -  पुलिसकर्मियों की एसीआर दर्ज करने में आएगी पारदर्शिता, डीजीपी अभिनव ने बनाई चार सदस्यीय समिति

पुलिस ने डेडबॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं महिला के मायके वालों को सूचना दी गई. खबर फैलते ही मौके पर आसपास के लोग जमा हो गए. मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने पुलिस को बताया कि मृतिका को उसके ससुराल वाले आएदिन दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. इसी वजह से पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस से बचने के लिए डेडबॉडी को घर के अंदर ही दफना दिया. पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें -  रमज़ान 2024: आज से शुरू हो सकता है माह- ए- रमजान, दिल्ली के बाजारों में खरीदारी हुई तेज

आजमगढ़ ग्रामीण के प्रभारी एसपी संजय कुमार ने कहा कि महाराजगंज में दहेज हत्या का केस सामने आया है, एक महिला जिसकी शादी लगभग 1 साल पहले हुई थी, उसके पति और उसके ससुर द्वारा पीटकर हत्या कर दी गई. उसके शव को मकान में फर्श के नीचे दफना दिया गया था. मृतका के भाई हरेंद्र का आरोप है कि बहन के ससुराल वाले बाइक की डिमांड कर रहे थे. मांग पूरी न होने पर हत्या कर दी. इसमें मृतका के पति सूरज और ससुर गुलाब को आरोपी बनाया गया है, उनकी तलाश की जा रही है.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999