रमज़ान 2024: आज से शुरू हो सकता है माह- ए- रमजान, दिल्ली के बाजारों में खरीदारी हुई तेज

खबर शेयर करें -

दिल्ली समेत देशभर में आज से माह-ए-रमजान का शुभारंभ हो सकता है। इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से सोमवार को शाबान की 29 तारीख है। दिल्ली व देश में हिलाल कमेटियां आज रमजान का चांद देखेंगी।

माना जा रहा है कि इस बार 29 शाबान को रमाजन का चांद नजर आ सकता है। अगर सोमवार को चांद नहीं दिखा तो मंगलवार को चांद होगा और बुधवार को पहला रोजा होगा।
इस्लाम में रमजान माह का विशेष महत्व
रूईयत हिलाल कमेटी,मस्जिद फतेहपुरी के अध्यक्ष शाही इमाम डॉ. मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने बताया कि इस संबंध में सोमवार को मस्जिद परिसर में कमेटी की बैठक भी है। साथ ही सभी लोगों से चांद देखने तथा उसकी सूचना देने की अपील की गई है। इस्लाम में रमजान माह का विशेष महत्व है। पूरे एक माह रोजा रखकर अल्लाह को याद किया जाता है। दुआ की जाती है। पूरे माह तरावीह की नमाज होती है।

यह भी पढ़ें -  एसटीएफ ने पेपर लीक मामले के 28 वें आरोपी को सीतापुर से किया गिरफ्तार,

मुस्लिम समाज के लाेगों में उत्साह
इस माह को लेकर मुस्लिम समाज के लाेगों में उत्साह देखते ही बन रहा है। जामा मस्जिद के आसपास के इलाकों के साथ ही मटिया महल, बल्लीमारान, चावड़ी बाजार, तुर्कमान गेट, अजमेरी गेट सीताराम बाजार, दरियागंज समेत अन्य इलाकों में विशेष रूप से सजावट है। साथ ही बाजारों की रौनक देखते ही बन रही हैै। देर रात तक बाजार खरीदारों से गुलजार होने लगा है।

यह भी पढ़ें -  चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 2364 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ

जामा मस्जिद, फतेहपुरी मस्जिद, सुनेहरी मस्जिद समेत पुरानी दिल्ली के मस्जिदों में रोशनी से विशेष सजावट होने लगी है। तैयारियों में लोग घरों को साफ-सुथरा करके सामानों का जुटाने के साथ खरीदारी का क्रम भी तेज है।

माह भर पहले से शुरू हो जाती है तैयारी
सीताराम बाजार में रहने वाले मो खालिद के अनुसार रमजान माह की तैयारी काफी पहले से शुरू हो जाती है। घरों में पेंट, डिस्टेंपर के साथ ही विशेष सफाई अभियान चलता है। साथ ही सजावट व जरूरी सामान खरीदे जाते हैं।

यह भी पढ़ें -  पति और तीन साल के बच्चे को छोड़ विवाहिता ने प्रेमी को चुना..जानिए मामला

इसमें पर्दे, बर्तन, बेडशीट, क्राकरी के सामान समेत अन्य की खरीदारी होती है। जबकि रमजान के 15 दिन बीतने के साथ ही नए कपड़े, जूते समेत अन्य की खरीदारी शुरू हो जाती है

Advertisement