सल्ट विधानसभा उप निर्वाचन में संदिग्ध गतिविधियों पर कडी निगरानी रखते हुये तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्चत करें: डीएम

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा :-सल्ट विधानसभा उप निर्वाचन में संदिग्ध गतिविधियों पर कडी निगरानी रखते हुये तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्चत करें यह निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने विधानसभा उप निर्वाचन के सफल संचालन हेतु आज कलैक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन अनुवीक्षण टीमों को प्रशिक्षण के दौरान दिये। उन्होने कहा कि सभी टीमों को टीम वर्क से कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि सभी टीमों के नोडल अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उसका निस्तारण किया जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जो भी शिकायतें निर्वाचन के समय आती है उसका निस्तारण एक समय अवधि में ही कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का भली-भांति अध्ययन कर तदनुसार दिये गये दायित्वों का निर्वहन करें।

यह भी पढ़ें -  सूदखोरों के खिलाफ अभियानः पुलिस कप्तान ने सूदखोरों से सात लोगों को वापस

इस प्रशिक्षण में स्थैतिक निगरानी टीम, विडियो अवलोकन टीम, उड़नदस्तें टीम एवं वीडियो निगरानी टीमों को निर्वाचन के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के समय किसी प्रकार की समस्या आने पर वे नोडल अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते हैं और कोई शिकायत यथा अवैध शराब, अवैध धन सहित अन्य अवैध सामग्री पायी जाती है तो सम्बन्धित टीम तत्काल उसे सीज करना सुनिश्चत करें साथ ही कन्ट्रोल रूम को भी अवश्य अवगत करायें।

यह भी पढ़ें -  यहां बेकाबू होकर खाई में गिरी कार,3 घायल,1 मौत


  मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी निर्वाचन नवनीत पाण्डे ने निर्देश दिये कि उड़नदस्ता टीम एक ही जगह पर न रहकर अपने क्षेत्र का समय-समय पर भली-भाॅति निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्रारूप को भी उसी दिन कन्ट्रोल रूम प्रेषित करें। स्थैतिक निगरानी टीम अपने-अपने क्षेत्रों में बैरियर बनाकर प्रत्येक वाहन को चैक करें। इस प्रशिक्षण में मुख्य कोषाधिकारी हेमेन्द्र प्रकाश गंगावार ने व्यय अनुरक्षण टीमों को आवश्यक जानकारी उपलब्ध करायी। इस प्रशिक्षण में विभिन्न टीमों में लगे कार्मिक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  महंगाई की मार से त्रस्त है प्रदेश की जनता: कुंजवाल -विधायक निधि से टकोली गांव को दिए दो लाख रुपये

                                                                                                        

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999