एक शर्त पर ही लौटाऊंगा…’, इस शर्त पर Asia Cup Trophy देने को तैयार Mohsin Naqvi

खबर शेयर करें -
mohsin-naqvi-ready-to-give-asia-cup-trophy-to-india ON ONE CONDITION

Mohsin Naqvi Asia Cup Trophy: एशिया कप 2025 जितने के बाद भी टीम इंडिया को ट्रॉफी नहीं मिली। आरोप है कि पाकिस्तान के गृहमंत्री और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ट्रॉफी लेकर होटल भाग गए।

जिसके बाद से ही वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं। बताते चलें कि रविवार को एशिया कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया था। टीम ने नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया था। लिहाजा मोहसिन नकवी ट्रॉफी अपने साथ ले गए।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बड़ा हादसा_ मलबे में दबे मजदूर,5 शव बरामद,रेस्क्यू जारी

Asia Cup Trophy वापस देने को तैयार Mohsin Naqvi

बीसीसीआई पदाधिकारी ने इसके बाद कहा था कि अगर नकवी जबरदस्ती टीम इंडिया को ट्रॉफी देने की कोशिश भी करते तो हम उनके खिलाफ ऑफिशियल विरोध दर्ज कराते। साथ ही उन्होंने भारत को ट्रॉफी वापस देने की भी बात कही थी। इसी बीच अब एक रिपोर्ट सामने आई है। जिसके अनुसार, मोहसिन नकवी भारत को ट्रॉफी लौटाने के लिए तैयार हो गए हैं। लेकिन उनकी एक शर्त है।

यह भी पढ़ें -  गजब का रोमांचक वीडियो: कुत्तों ने छोटी बच्ची को पार कराई सड़क, पीठ पर महारानी की तरह बैठी रही, बच्ची-देखे- वायरल VIDEO

इस शर्त पर Asia Cup Trophy देने को तैयार Mohsin Naqvi

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने भारतीय टीम को ट्रॉफी और मेडल भेजने के लिए एक शर्त रखी है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नकवी ने आयोजकों के सामने एक शर्त रखी है।

जिसमें भारतीय टीम को मेडल तभी मिलेगा जब एक फॉर्मल फंक्शन होगा। जिसमें उन्हें (मोहासिन) ये जिम्मेदारी की जाएं कि वो खुद अपने हाथ से टीम को ट्रॉफी और मेडल दें। जिस हिसाब से भारत और पाक के बीच राजनीतिक संबंध चल रहे हैं उसके हिसाब से इस तरह के आयोजन की काफी कम संभावना है।

यह भी पढ़ें -  राजभवन में कार्य करने वाले सभी अधिकारी एवं कर्मचारी एक परिवार के रूप-राज्यपाल

ट्रॉफी पर कब्जा करके बैठे हैं नकवी

बताते चलें कि दुबई के जिस होटल में नकवी ठहरे हैं वहीं पर एशिया कप की ट्रॉफी भी है। बीसीसीआई की माने तो ये ट्रॉफी नकवी की निजी संपत्ति नहीं है। ये एसीसी की है। जिसके चलते वो इसे अपने पास नहीं रख सकते

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999