अगर इंडिया नहीं झुका तो…’, Tarrif War के बीच अमेरिका की भारत सरकार को फिर धमकी

खबर शेयर करें -

amid america-trumps-tariff- us-economic-advisor-kevin-hassett-warns-india

डोनाल्ड ट्रंप के भारत(India) के ऊपर टैरिफ(Tarrif War) कम हो रहे थे कि इसी बीच अब भारत सरकार को एक और घमकी मिल गई है। अमेरिका(America) के भारत पर टैरिफ बम की हर जगह चर्चा हो रही है। अमेरिकी सांसद खुद ट्रंप के इस फैसले से खुश नहीं है और इस डिसिजन को अमेरिका के हितों के खिलाफ बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  haldwani- तिकोनिया चौराहे पर देर रात दो कार की आपस में भिंड़त ,देखे वीडियो

Tarrif War के बीच अमेरिका की India को फिर धमकी

टैरिफ बम के बीच डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष आर्थिक सलाहकार ने भारत सरकार को धमकी दे डाली। ये धमकी भारत द्वारा रूसी तेल की खरीद के खिलाफ दी जा रही है। अमेरिकी राष्ट्रीय आर्थिक परिषद के निदेशक केविन हैसेट ने चेतावनी जारी कर कहा है कि भारत अगर रूस से कच्चे तेल का व्यापार नहीं बंद करता है तो अमेरिकी राष्ट्रपति किसी भी तरीके से टैरिफ नहीं हटाएंगे।

यह भी पढ़ें -  मामी के प्यार में पागल भांजे ने उसके बच्चे का करा अपहरण पुलिस ने सकुशल किया बरामद

डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष आर्थिक सलाहकार के भारत पर आरोप

भारत सरकार पर हमला करते हुए केविन हैसेट ने कहा कि अमेरिका-भारत की बिजनेस टॉक्स अब ‘जटिल’ हो गई है। भारत का अपने बाजार को अमेरिकी उत्पादों के लिए खोलने में काफी अड़ियल” रवैया है।

ट्रंप नहीं झुकेंगे

उन्होंने आगे कहा कि अगर भारत नहीं झुकता है तो उन्हें नहीं लगता कि राष्ट्रपति ट्रंप झुकेंगे। वो झुकने वालों में से नहीं हैं। बता दें कि बुधवार से अमेरिका ने भारतीय चीजों में 50 प्रतिशत टैरिफ लागू हो गया है। ब्राजील के अलावा किसी और देश के लिए अमेरिका द्वारा इतना टैरिफ नहीं है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999